Breaking News
Home / Industry / Dairy / सरस सुरक्षा कवच योजना: राजस्थान
PC: rajasthanpatrika.patrika.com

सरस सुरक्षा कवच योजना: राजस्थान

इस योजना का शुभारंभ सहकारी संघ लिमिटेड, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है । इस योजना का उद्देश्य डेयरी निर्माताओं के लिए दुर्घटना बीमा की सुविधा प्रदान करना है ।

संचालन की अवधि:  दिसंबर 2015 – नवम्बर 2016

पात्रता:

  • व्यक्ति डेयरी सहकारी समिति का सदस्य हो ।

लाभ:

  • पूर्ण विकलांगता या दुर्घटना में मृत्यु होने पर रु 1 लाख की वित्तीय सहायता ।
  • पीड़ित व्यक्ति के पति/पत्नी को  रु50 हजार की वित्तीय सहायता ।
  • पक्के घर में आग,  बाढ़,  बिजली,  भूकंप या चक्रवात से हुए नुकसान पर रु 30,000 तक मुआवजा ।
  • पक्के घर में चोरी या चोरी के वजह से हुए नुकसान पर रु 30,000 तक मुआवजा ।

आवेदन कहाँ करे : डेयरी उत्पादक सहकारी समिति या जिला दुग्ध संघ के माध्यम से जीवन बीमा निगम में आवेदन करे ।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

 

 

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *