Breaking News
Home / Ministries / Welfare Ministries / Department of Scheduled Caste and Backward Class Welfare / ओबीसी लड़को एवं लड़कियों के लिए छात्रावास योजना:-हरियाणा
PC:www.bhaskar.com

ओबीसी लड़को एवं लड़कियों के लिए छात्रावास योजना:-हरियाणा

इस योजना का शुभारंभ राज्य के पिछड़े वर्ग के लड़के एवं लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया। इस  योजना का आधार 50%केन्द्र और 50%राज्य सरकार के साझेदारी पर है । अन्य पिछड़ा वर्ग की आबादी में साक्षरता के मामले में महिलाओं की स्थिति चिंताजनक है। इसका उद्देश्य राज्य में महिलाओ को शिक्षित करना है,  जिससे वो परिवार और समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके ।

मुख्य विशेषताएं:-

  • पिछड़े वर्ग के छात्रों को सामाजिक और शैक्षिक रूप से बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करना।
  • यह योजना पिछड़े वर्ग के समृद्ध लोगो के लिए नहीं है ।
  • हॉस्टल का निर्माण OBC आबादी वाले क्षेत्रों में कियें जाएंगे ।
  • हॉस्टल मध्य, माध्यमिक, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर के छात्रों के लिए निर्माण कियें जाएंगे ।
  • हॉस्टल का एक तिहाई हिस्सा विशेष रूप से लड़कियों के लिए होगा ।
  • छात्रावासों में कुल सीटों में से 5% विकलांग छात्रों के लिए आरक्षित की जाएगी ।
  • प्रत्येक संस्था को अधिकतम 100 सीटों वाले छात्रावास के लिए केंद्रीय सहायता दी जायगी ।
  • योजना के अंतर्गत निर्माण का 50% केन्द्रीय सहायता और 50%राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी ।
  • अंतिम मूल्यांकन समाज कल्याण और न्याय मंत्रालय द्वारा किया जाएगा ।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

About Raushan R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *