Breaking News
Home / Department of Social Welfare / मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अन्तर्जातीय विवाह शगुन योजना: हरियाणा
PC:www.dnaindia.com

मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अन्तर्जातीय विवाह शगुन योजना: हरियाणा

इस योजना का शुभारम्भ “अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग” , हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है  ।  राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और उत्साहजनक अंतर जाति विवाह को बढ़ावा देने के लिए किया गया है ।  इस  योजना का आधार 50%केन्द्र और 50%राज्य सरकार की  साझेदारी पर है । 

पात्रता:

  • पति-पत्नी दोनों भारत के निवासी हो और पति-पत्नी में से एक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी और अनुसूचित जाति का हो ।
  • लाभार्थी शादी की तारीख से एक वर्ष के भीतर प्रोत्साहन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

लाभ:

  • अनुदान केवल पहली शादी के लिए दिया जाएगा ।
  • शादीशुदा जोड़े को प्रोत्साहन के रूप 1,01,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी ।
  • विवाह के तुरंत बाद दंपति के संयुक्त खाते में 51 हजार रुपये और शेष 50 हजार रूपये विवाह के एक साल उपरांत दी जाएगी ।

अधिक जानकारी के लिए: यहाँ क्लिक करे 

डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App:

capture

About Raushan R

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *