Breaking News
Home / Welfare Schemes / Education / ललित कला छात्रवृत्ति (राजस्थान संगीत संस्थान/राजस्थान स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के लिये छात्रवृत्ति)
PC: udaipurtimes.com

ललित कला छात्रवृत्ति (राजस्थान संगीत संस्थान/राजस्थान स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के लिये छात्रवृत्ति)

पात्रता:

  • राजस्थान संगीत संस्थान, जयपुर: संस्थान से मध्यमा/विशारद परीक्षा में ६०% या अधिक अंक अर्जित कर विशारद/ निपुण में प्रवेश लिया हो तथा माता-पिता आयकर नहीं देते हों।
  • राजस्थान स्कूल ऑफ़ आर्ट्स: स्कूल के फाउंडेशन कोर्स में ६०% या अधिक अंक अर्जित कर विशारद/ निपुण में प्रवेश लिया हो तथा माता-पिता आयकर नहीं देते हों।

देय सुविधाएं: विशारद को रू. ६०/- प्रतिमाह और निपुण को रू. १२०/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी। डिप्लोमा को रू. ६०/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।

आवेदन कहाँ किया जाए: निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर विद्यार्थी उस महाविद्यालय में आवेदन करें जहाँ वे अध्ययनरत हों।

About Sahitya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *