अटल पेंशन योजना
केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015-16 में की थी। ये सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना है। इसका अंदाजा इसके सदस्यों की संख्या से लगाया जा सकता है, जो लगातार बढ़ रही है। इसमें 5000 रुपए तक पेंशन राशि देने का प्रावधान है। बुढ़ापे में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए अटल पेंशन योजना में निवेश करना फायदे का सौदा साबित होगा। इस पेंशन योजना में पेंशन की गारंटी खुद सरकार देती है।
6 करोड़ से ज्यादा अकाउंट
अटल पेंशन योजना में 20 जून 2024 तक लगभग 6.62 करोड़ अकाउंट खुल चुके हैं। इनमें से 1.22 करोड़ अकाउंट वित्त वर्ष 2023-24 में ही खोले गए हैं। इस योजना को गारंटीकृत पेंशन राशि के साथ एक सस्ती योजना के रूप में डिजाइन किया गया था। इस योजना ने 9.1% रिटर्न दिया है। वर्तमान में सरकार अटल पेंशन योजना के तहत 1000 से 5000 रुपए प्रति माह तक की न्यूनतम पेंशन गारंटी देती है।
10000 रुपए मिल सकती है पेंशन
टैक्स छूट का लाभ भी
इस सरकारी योजना में निवेश करने पर गारंटेड पेंशन ही नहीं बल्कि और भी कई लाभ मिलते हैं। इसमें निवेश करके आप 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बचा सकते हैं। ये टैक्स बेनेफिट आयकर की धारा 80C के तहत दिया जाता है।
बस रोज 7 रुपए करें निवेश
आप हर रोज एक छोटी सी बचत करके इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में निवेश करने के बाद मिलने वाली पेंशन के कैलकुलेशन के बारे में समझें तो मान लीजिए आपकी उम्र 18 साल है, इस योजना में हर महीने 210 रुपए यानी रोजाना सिर्फ 7 रुपए जमाकर आप 60 के बाद 5000 रुपए महीने पेंशन उठा सकते हैं। वहीं अगर आपको हर महीने 1000 रुपए की पेंशन चाहिए, तो फिर आपको इस अवधि में हर महीने महज 42 रुपए इस स्कीम में जमा करने होंगे।
अटल पेंशन योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक को भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदन कर्ता की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
- आवेदनकर्ता का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है।
- पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल का निवेश करना अनिवार्य है।
अटल पेंशन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको किसी बैंक में बचत खाता खुलवाना होगा, अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है, तो ठीक है।
- आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि पूछी गई सभी जानकारी भरना होगा।
- इसके बाद फार्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज सलंग्न करना होगा।
- अंत में फॉर्म को बैंक में जमा करें।
हमने आपको अटल पेंशन योजना के तहत आफलाइन तरीके से आवेदन प्रक्रिया बताई है। यदि आप आनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://enps.nsdl.com/