बुजुर्गों के लिए नई योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना का ऐलान किया है। जिसका उद्देश्य है कि सभी बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिले। इस योजना में किसी भी तरह की आय सीमा नहीं है, यानी कोई भी बुजुर्ग इसका फायदा ले सकता है। इससे बुजुर्गों को इलाज के खर्च से राहत मिलेगी और वे आसानी से इलाज करा सकेंगे।
आयुष्मान वय वंदना कार्ड
इस योजना के तहत जो 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग हैं, उनके लिए एक नया कार्ड बनेगा, जिसे आयुष्मान वय वंदना कार्ड कहा जाएगा। इस कार्ड से बुजुर्गों को अस्पताल में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। अगर बुजुर्ग दंपति हैं, तो दोनों के लिए मिलाकर 5 लाख रुपए का इलाज मिलेगा।
बुजुर्गों को मिलेगा अतिरिक्त टॉप अप
जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें नए कार्ड के लिए फिर से आवेदन करना होगा और अपना EKYC फिर से पूरा करना होगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले से ही कवर परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। इसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा।
आधार कार्ड से होगी उम्र निर्धारित
बुजुर्ग लाभार्थी की उम्र का निर्धारण आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड जरूरी एकमात्र दस्तावेज होगा। मौजूदा और नए दोनों परिवारों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए रजिस्ट्रेशन और आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए आधार-आधारित E-KYC अनिवार्य होगी।
इन बिमारियों का होगा इलाज
इस योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होती हैं। किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं। इसके अलावा सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन और दवाइयों का खर्च भी इसमें शामिल है। इस योजना के तहत देश भर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च का भी इस योजना के तहत भुगतान का प्रावधान है। ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च इसमें कवर होता है।
इन अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज
इस योजना में शामिल अस्पतालों की पूरी लिस्ट को आप आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। पीएम आयुष्मान वय वंदना योजना का लाभ दिल्ली के 493 अस्पतालों में मिलेगा। जिनमें सफदरजंग हॉस्पिटल, एम्स, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल और गुरु गोबिंद सिंह हॉस्पिटल जैसे नाम शामिल हैं।
इन राज्यों में लागू होगी योजना
ऐसे करें आवेदन
सभी पात्र बुजुर्ग नागरिकों के लिए आवेदन आधारित रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन एक सतत प्रक्रिया होगी, जिससे पूरे वर्ष पंजीकरण की अनुमति होगी। उन बुजुर्ग नागरिकों के नामांकन के लिए मोबाइल फोन एप्लिकेशन पर आयुष्मान ऐप और वेब पोर्टल beneficial.nha.gov.in