Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / नौकरी भर्ती: शानदार सैलरी वाली सरकारी नौकरी चाहिए, तो यहां आज ही करें आवेदन-

नौकरी भर्ती: शानदार सैलरी वाली सरकारी नौकरी चाहिए, तो यहां आज ही करें आवेदन-

कई बार सरकारी नौकरी में फॉर्म भरने और खूब मेहनत से पढ़ाई करने के बाद भी सेलेक्शन नहीं होता है। लेकिन अपनी मनपसंद अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी चाहिए तो बार बार पढ़ाई करना और आवेदन करते रहना दोनों बेहद जरूरी है। इसीलिए अपनी तैयारी के साथ लेटेस्ट भर्तियों में फॉर्म जरूर भरना चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए कुछ टॉप नौकरियों की लिस्ट लेकर आए हैं। कुछ नई सरकारी भर्तियां निकली हैं, जिनमें आवेदन शुरू हुए हैं। ऐसे में तुरंत आवेदन फॉर्म भर लें। लास्ट डेट निकलने के बाद अप्लाई करने का इनमें कोई दूसरा मौका नहीं मिलता है।

1. आईटीबीपी भर्ती  

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने 526 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) की वैकेंसी निकली है। इस भर्ती में अभ्यर्यी 14 दिसंबर 2024 तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

2. BEL इंजीनियर भर्ती

भारत सरकार की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में ट्रेनी इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंजीनियर की भर्ती चल रही है, जिसमें बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री कंप्यूटर साइंस की शैक्षिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। बीईएल भर्ती 2024 का फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर मौजूद है।

3. सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 

बिहार विधानसभा पटना सचिवालय ने सिक्योरिटी गार्ड, ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए दोबारा से एप्लिकेशन विंडो ओपन की है। इस भर्ती के लिए 10वीं/12वीं पास अभ्यर्थी लास्ट डेट 13 दिसंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी इसकी ओफिशियल वेबसाइट बिहार विधानसभा वैकेंसी 2024 में फॉर्म भर सकते हैं।

4. रेलवे भर्ती 

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) में 1700+ पदों पर पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं, जिसकी लास्ट डेट 10 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली है। ऐसे में जो अभ्यर्थी रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर आवेदन कर सकते हैं।

5. बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर, डिप्टी हेड इनवेस्टर रिलेशंस, डिप्टी डिफेंस बैंकिंग एडवाइजर (DDBA) जैसे अधिकारी लेवल पोस्ट के लिए आवेदन चालू हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 में योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in तक फॉर्म भर सकते हैं।

6. बिहार सरकारी नौकरी 

बिहार विधान सभा सचिवालय में पुस्तकालय सहायक, उर्दू अनुवादक, हिन्दी/अंग्रेजी ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म निकले हुए हैं। जिसके लिए बिहार विधान सभा सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर आवेदन चल रहे हैं। बिहार वैकेंसी 2024 में परीक्षा शुल्क का भुगतान 15 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

7 मध्य प्रदेश सरकारी नौकरी 

मेडिकल फील्ड में अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश में ग्रुप 5 स्टाफ नर्स, पैरामैडिकल और अन्य पदों पर भर्ती चल रही है। जिसमें आवेदन करने की अब आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 है। एमपी पैरामेडिकल वैकेंसी 2024 के लिए उम्मीदवार 10 दिसंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष – सरकारी नौकरी भर्ती 

हमने आपको कुछ सरकारी नौकरी भर्ती के बारे में जानकारी दी है। आप पूरी जानकारी प्राप्त करके इनका लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *