आयुष्मान भारत योजना
केंद्र सरकार आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना देश के गरीब लोगों के लिए चलाती है। इसके तहत इलाज के लिए हर एक परिवार को 5 लाख रुपए का कवर दिया जाता है। केंद्र सरकार ने इस योजना को विस्तार देते हुए 78 साल से अधिक बुजुर्ग नागरिकों के लिए भी इसमें अलग से 5 लाख रुपए का कवर देने का ऐलान किया था।
इन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज
यह एक कैश लेस योजना है। मरीज के इलाज का पूरा खर्च केंद्र और राज्य सरकार उठाती हैं। मरीज सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा सकते हैं। दिल्ली ओडिशा और पश्चिम बंगाल अकेले ऐसे राज्य हैं जहां पर आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।
5 लाख का मिलेगा फ्री इलाज
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्ग नागरिकों के लिए भी 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य कवरेज दिया जाएगा। यानी 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस योजना के जरिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पात्र बुजुर्गों का अलग कार्ड बनेगा। पहले से योजना में शामिल परिवारों के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये का टॉप अप हर साल मिलेगा। इस टॉप अप का इस्तेमाल सिर्फ बुजुर्ग ही कर सकेंगे। इसके अलावा पहले ही निजी कंपनियों से हेल्थ इंश्योरेंस ले चुके बुजुर्ग भी योजना का लाभ ले सकेंगे।
इन बुजुर्गों को जल्दी मिलेगा लाभ
आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल तैयार कराने का काम पूरा कर लिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत बुजुर्गों को जल्द से जल्द इसका इलाज सुलभ कराने पर काम चल रहा है। अगले एक महीने में इसे लांच कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 70 साल से अधिक बुजुर्गों के इलाज के लिए बीमा कंपनियां स्वास्थ्य बीमा भी नहीं करती हैं, आयुष्मान भारत के तहत उन्हें नई-पुरानी हर तरह की बीमारी का 5 लाख रुपए सालाना तक मुफ्त और कैश लेस इलाज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
एक बार पोर्टल पर बुजुर्ग को अपना पंजीकरण कराने के बाद स्वास्थ्यकर्मी खुद उनका आयुष्मान तैयार कर उन्हें सौंप देंगे। इसके बाद वे पूरे देश में कहीं भी आयुष्मान भारत के तहत पंजीकृत 29 हजार से अधिक निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना मुफ्त व कैश लेस इलाज करा सकेंगे।
35.36 करोड़ लोगों का बना आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन देना होगा। इसे ऑनलाइन पोर्टल या आयुष्मान मित्र एप की मदद से भी किया जा सकता है। आवेदन देने का बाद आपको मंजूरी मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नागरिकों को एक हेल्थ कार्ड मिलेगा। साथ ही मुफ्त इलाज के लिए एक रसीद भी मिलेगी।