Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / पीएम आवास: सरकारी टीम पकड़ेगी आवास योजना में गड़बड़ी, ऐसे होगा निरीक्षण-

पीएम आवास: सरकारी टीम पकड़ेगी आवास योजना में गड़बड़ी, ऐसे होगा निरीक्षण-

पीएम आवास योजना के हाउसिंग बोर्ड के एक ठेकेदार और बोर्ड अफसरों की अनियमितता का मामला सामने आया है। कार्य अवधि बढ़ाने की मंजूरी के बिना उससे काम लिया जा रहा है। यही नहीं ठेकेदार को 20.65 करोड़ रुपए का भुगतान बिना काम पूरा किए ही कर दिया गया। इसके पीछे ठेकेदार और बोर्ड के संबंधित अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं। इससे भी महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सरकार की टीम ने जांच निरीक्षण करने का फैसला लिया है।

आवास योजना 2.0 पर होगा काम

केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना 2.0 लांच की है। इसकी गाइड-लाइन और दिशा-निर्देश भी सभी राज्यों के निकायों को जारी कर दिए गए हैं। रैपिड सर्वे भी निकायों में जारी है। हितग्राहियों तक योजना और नई गाइड लाइन की जानकारी देने के लिए निकायों में शिविर भी लगाए जा रहे हैं। नए वित्तीय वर्ष से पीएम आवास योजना 2.0 पर काम होगा। इसलिए पहले से इसकी तैयारी की जा रही है।

इन अधिकारियों ने की जांच

बोर्ड के आयुक्त के निर्देश पर हाऊसिंग बोर्ड प्रक्षेत्र जगदलपुर के अपर आयुक्त एसके भगत, मुख्यालय वृत्त नवा रायपुर उपायुक्त बीबी सिंह, नवा रायपुर के कार्यपालन अभियंता दिलीप राठी एवं रायपुर के उप अभियंता सुरज पटेल संभाग के बीजापुर जिला अंतर्गत 4 विकासखण्ड मुख्यालयों में निर्माणाधीन आवासों को निरीक्षण किया था। निरीक्षण में पता चला कि कार्यस्थल पर जिन आयटमों का कार्य संपादन नहीं हुआ है, उन संपादन नहीं हुआ है, उन आयटमों का भी माप दर्ज कर भुगतान किया जा चुका है तथा निर्माण कार्य हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त अतिरिक्त समयावृद्धि अवधि 28 फरवरी 2022 समाप्त होने पश्चात कार्य कराया जा रहा है, परन्तु अतिरिक्त समयावृद्धि  स्वीकृति हेतु ठेकेदार द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, न ही कार्यपालन अभियंता द्वारा अतिरिक्त समयावृद्धि हेतु प्रकरण उपायुक्त को प्रेषित किया है।

निरीक्षण के दौरान बंद हुआ कार्य

निरीक्षण 2 अगस्त 2024 को भवनों में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा निवास किए जाने के कारण भवनों के अन्दर प्रवेश कर अवलोकन  नहीं किया जा सका। निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर लगभग 20- 25 श्रमिक कार्य कर रहे थे तथा कार्य प्रगति पर होना पाया गया एवं ठेकेदार की ओर से 2 सुपरवाईजर देख-रेख हेतु उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान केवल एफ-टाईप ब्लॉक में भू-तल एवं प्रथम तल पर ब्रिक मेशनरी का कार्य किया जा रहा था तथा 3 जी एवं 2 एच ब्लॉक का कार्य यथास्थिति में बंद था।

इस कंस्ट्रक्शन को मिला ठेका

यह कार्य दुर्ग के अ श्रेणी ठेकेदार मेसर्स एनके कंस्ट्रक्शन कों दिया गया था। 4 सितंबर 2017 को इनसे अनुबंध किया गया। इसके मुताबिक 3 मार्च 2019 को निर्माण का पूर्ण होना था, लेकिन कार्य अभी भी निर्माणाधीन है। इसमें कार्य में अनुबंधानुसार 20 करोड़ 85 लाख 42 हजार 381 रुपए का व्यय किया जाना है, परन्तु अनुबंध अंतर्गत प्रथम चलदेयक से सत्रहवें चल देयक तक 20 करोड़ 65 लाख 55 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया है।

निष्कर्ष – पीएम आवास योजना 

हमने आपको पीएम आवास योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

इसे भी पढ़ें:- डीडीए आवासीय योजना: दिल्ली में सिर्फ 13 लाख में खरीदें घर, यहां, ऐसे करें आवेदन

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *