पीएम इंटर्नशिप: पीएम की इस योजना का लाभ मिलना शुरू, आज ही ऐसे करें आवेदन-
The Indian Iris
October 22, 2024
63 Views
लक्ष्य से ज्यादा मिलेगी इंटर्नशिप
सरकार ने अब तक लगभग 60000 आवेदनों को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य रखा। लेकिन निजी क्षेत्र की कंपनियों ने कुल रिक्तियां 125,000 से ज्यादा निकाली हैं। जिन लोगों ने अब तक योजना में आवेदन किया है उनके चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। युवाओं का चयन स्किल के हिसाब से किया जाएगा। इस योजना के तहत जो भी इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो सरकारी पोर्टल पर 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना
पीएम इंटर्नशिप योजना का ऐलान 3 जुलाई को बजट 2024-25 भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था। इसका लक्ष्य अगले 5 साल में 500 बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर पैदा करना है। योजना के तहत युवाओं को 6000 के एकमुश्त अनुदान के अलावा, एक साल के लिए हर महीने 5000 का भुगतान किया जाएगा। सरकार 4500 का भुगतान करेगी जबकि 500 का भुगतान कंपनियां करेंगी।
स्टाइपेंड के साथ मिलेंगे अन्य लाभ
पीएम इंटर्नशिप योजना में हर इंटर्न को 5000 रुपए का मासिक भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से 1 साल बाद एकमुश्त 6000 रुपए अलग से दिए जाएंगे। इस 5000 रुपए के मासिक भत्ते में 10% यानी 500 रुपए कंपनियां अपने CSR फंड से देंगी। 4500 रुपए सरकार की तरफ से दिया जाएगा। युवा इंटर्नशिप योजना के तहत ट्रेनिंग के दौरान होने वाला फाइनेंशियल खर्च कंपनियों द्वारा वहन किया जाएगा। हालांकि वहां रहने और खाने का खर्च युवाओं को उठाना पड़ेगा, जो सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि से पूरी हो सकता है।
इन बड़ी कंपनियों में मिलेगी इंटर्नशिप
इस योजना में शामिल होने वाली कंपनियों की संख्या 500 तक पहुंच गई है। जिसमें मारुति सुजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्स, टेक महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवाओं को दिसंबर में सेलेक्ट की गई कंपनियों में ज्वाइनिंग कराई जाएगी।
पीएम इंटर्नशिप योजना का शेड्यूल
टॉप कंपनियां 3 से 10 अक्तूबर तक इंटर्नशिप के पदों की जानकारी देंगी। इसमें कंपनियों को पीएम इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर जानकारी साझा करेगी। योग्य उम्मीदवार 12 से 25 अक्तूबर तक पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल पर प्राप्त योग्य आवेदनों को 26 अक्तूबर के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन आवेदनों के शॉर्टलिस्टिंग का काम एआई के माध्यम से किया जाएगा। एआई के द्वारा शॉर्टलिस्टिंग के बाद इंटर्नशिप की सुविधा देने वाली कंपनियां उम्मीदवारों की समीक्षा करेंगी। कंपनियां 27 अक्तूबर से 7 नवंबर तक इंटर्नशिप के लिए युवाओं का चयन करेंगी। कंपनियों की ओर से शॉर्टलिस्टिंग के बाद उम्मीदवार इंटर्नशिप ऑफर का मैसेज मिलेगा। 8 से 15 नवंबर तक इंटर्नशिप ऑफर लेटर पर उम्मीदवार को फैसला लेना होगा। उम्मीदवार इंटर्नशिप ऑफर लेटर स्वीकार या अस्वीकार कर सकेंगे।
पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु योग्यताएं
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक बेरोजगार हो या पार्ट टाइम काम कर रहा हो।
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक या उससे संबंधित योग्यता होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदक की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।
- साथ ही उसके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण
पीएम इंटर्नशिप योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक को इसकी ऑफिशियल पोर्टल pminintership.mca.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। इस दौरान उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए आप स्वयं भी उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
संपर्क विवरण
इंटर्नशिप के दौरान आने वाली किसी भी परेशानी या शिकायत को दूर करने के लिए नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इन शिकायतों का निस्तारण केंद्र सरकार की तरफ से किया जाएगा।
टोल फ्री नंबर – 1800-116-090
निष्कर्ष – पीएम इंटर्नशिप योजना
हमने आपको केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट
http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।
central government Financial Assistance government job internship rojgaar 2024-10-22