सुकन्या समृद्धि योजना
इस योजना के तहत खाता अपनी बेटी के नाम पर खोला जाता है। देश का कोई भी नागरिक अपने 10 साल या उससे कम आयु की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत कम से कम सालाना 250 रुपए जमा करा सकता है। जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कराया जा सकता है। योजना के तहत खाताधारकों को हर साल 8.2% की दर से ब्याज दिया जाता है। 15 साल तक एक निश्चित अमाउंट निवेश करने पर आपकी बेटी को 71 लाख से ज्यादा की राशि मिल सकती है। इस योजना का खाता पोस्ट ऑफिस के किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि हर वित्तवर्ष में अप्रैल की 5 तारीख से पहले खाते में जमा कर दी जानी चाहिए।
योजना का मुख्य उद्देश्य
सरकार द्वारा आपकी बेटी के सुरक्षित और उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और शादी के खर्च को पूरा करने में मदद करना है। ताकि माता पिता को अपनी बेटी की उच्च शिक्षा और विवाह के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। यह योजना बेटियों के लिए एक आर्थिक सुरक्षा का साधन है, जिसमें माता-पिता या अभिभावक छोटी सी राशि निवेश करके बड़ी बचत कर सकते हैं।
योजना के तहत जमा की जाने वाली राशि
एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस योजना के तहत कुल 15 साल तक निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 21 साल पूरे होते ही मैच्योरिटी पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा। बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर या 10वीं कक्षा के बाद शिक्षा के लिए कुछ राशि निकाली जा सकती है।
मिल रहा 8.2% ब्याज
टैक्स छूट का लाभ
इस योजना में जमा की गई राशि और अर्जित आय में ब्याज धारा 80C के तहत आयकर छूट मिलती है। साथ ही परिपक्वता राशि और ब्याज भी कर मुक्त होते हैं।
ऐसे मिलेंगे 71 लाख रुपए
आप इस योजना के तहत सालाना 1.5 लाख रुपए 15 साल तक जमा कर सकते हैं, जिस पर आपको 8.2% का ब्याज दिया जाएगा। 15 साल तक यह राशि जमा करने पर कुल जमा राशि 22,50,000 रुपए होगी। वहीं मैच्योरिटी पर 71,82,119 रुपए मिलेंगे। इसमें ब्याज से मिली कुल राशि 49,32,119 रुपए होगी। मैच्योरिटी पर मिली ये राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु योग्यताएं
देश के जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत खाता सिर्फ बालिका के नाम पर ही खोला जा सकता है।
- बालिका की उम्र खाता खोलते समय 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक परिवार में दो बालिकाओं के नाम पर ही खाता खोला जा सकता है। तीसरे खाते का लाभ केवल जुड़वां बच्चों को मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
खाता खोलने की प्रक्रिया
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी भी अधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवाया जा सकता है।