पीएम उज्ज्वला योजना
योजना का मुख्य उद्देश्य
पीएम उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य जो महिलाओं घर में लकड़ी या चूल्हे पर खाना बनती है। जिसके कारण उन्हें धुएं का सामना करना पड़ता है। जिससे कि उन्हें कई प्रकार की बीमारियां होती हैं। उन्हें इस जहरीले धुंए से मुक्ति दिलाना है। इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। इसलिए उज्ज्वला योजना के माध्यम से रसोई को पर्यावरण को मुक्त बनाना है। साथ ही खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराकर महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का अधिकतर लाभ ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जाता है। उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर और सिलेंडर पर सब्सिडी देकर उनकी आर्थिक सहायता करना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
पीएम उज्ज्वला योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक महिलाएं भारत की मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक महिलाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- निवासी प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बीपीएल राशन कार्ड
पीएम उज्ज्वला योजना हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुल कर आ जाएगा।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा।
- फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- अब आपको नजदीकी गैस एजेंसी का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होगा।
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
पीएम उज्ज्वला योजना हेतु आफलाइन आवेदन प्रक्रिया
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी कार्यालय जाना होगा। वहां से आपको पीएम उज्जवला योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। इसके बाद आपको आवेदन फार्म को वहीं जमा कर देना है। इसके बाद आपके आवेदन फार्म का सत्यापन किया जाएगा। आपको योजना के पात्र पाए जाने पर गैस एजेंसी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा। और आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।