युवाओं को इन कंपनियों में मिलेगा मौका
युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसर 24 सेक्टर्स से जुड़े हैं, जिनमें सबसे ज्यादा हिस्सा तेल, गैस और ऊर्जा सेक्टर में है, उसके बाद ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं आदि हैं। ऑपरेशन मैनेजमेंट, प्रोडक्शन और मेन्युफैक्चरिंग, रखरखाव, बिक्री और विपणन सहित 20 से ज्यादा फील्ड्स में युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। जो कि 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं।
योजना के मुख्य तथ्य
केंद्र सरकार की पीएम इंटर्नशिप योजना के मुख्य तथ्य इस प्रकार हैं।
- 90,000 से अधिक इंटर्नशिप के मौके देश के सभी 737 जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से 45% अवसर केवल 5 राज्यों के लिए हैं।
- सबसे अधिक 10,000 से ज्यादा मौके महाराष्ट्र के जिलों के लिए पेश किए गए हैं। इसके अलावा, गुजरात में 9,311, तमिलनाडु में 9,827, उत्तर प्रदेश में 7,156 और कर्नाटक में 8,326 अवसर शामिल हैं।
- पहले दिन 3 अक्टूबर 2024 को केवल 4 राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड और तेलंगाना में 3 सेक्टर के लिए 1,077 इंटर्नशिप मौके पेश किए गए थे।
योजना के मुख्य नियम
योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को कुछ नियमों का अनुसरण करना होगा। बिना इन नियमों का पालन किए इस योजना का लाभ मिलना मुश्किल है। इस योजना के तहत इंटर्न की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही उसके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मौजूदा समय में फॉर्मल डिग्री कोर्स कर रहे या नौकरी करने वाले उम्मीदवार इस पीएम इंटर्नशिप योजना का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। मगर ये उम्मीदवार ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं। 12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन नहीं कर सकते।
हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
योजना के तहत इंटर्नशिप करने पर एक बार में 6000 रुपए की सहायता दी जाएगी और उसके बाद 1 साल तक हर महीने 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी। चालू वित्त वर्ष में 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराने की योजना है। इस पर 800 करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान है।
अतिरिक्त ये लाभ भी मिलेगा
इस योजना के तहत मासिक 5000 रुपए के अलावा आकस्मिक खर्चों के लिए 6000 रुपए की एक बार में आर्थिक सहायता भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी पहल के माध्यम से, सरकार इंटर्न का बीमा सुनिश्चित करेगी, जिसकी प्रीमियम राशि सरकार वहन करेगी।