मत्स्य संपदा योजना
इस योजना की शुरुआत सितंबर 2020 में की गई थी। इस योजना के जरिए किसानों को मछली पालन के लिए लोन और फ्री ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस योजना के जरिए मछली पालकों को बिना गारंटी के 2 लाख तक का लोन 7% के ब्याज दर पर दिया जाता है। इस योजना के लिए लगभग 20,050 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो कि मत्स्य क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
घर में भी कर सकते हैं मछली पालन
मछली पालन को घर में ही दो तरीकों से किया जा सकता है। इसमें पहला सीमेंटेड टैंक बनाकर और दूसरा प्लास्टिक टैंक के जरिए। इसके लिए घर पर सीमेंटेड टैंक बनाएं, जिसमें कम से कम 70 से 80 किलो मछली रखी जा सके। वहीं, प्लास्टिक टैंक में मछली पालन करने के लिए टैंक में एक बार में 10 हजार सिंधी मछली के बीज डाले जा सकते हैं। इसे अच्छे से बड़े होने में कम से कम चार महीने का समय लगता है। एक टैंक में मछली पालन कर कम से कम 2 लाख रुपए का मुनाफा कमाया जा सकता है।
कर सकते हैं अच्छी कमाई
योजना के तहत मिलेगी 60% सब्सिडी
इस योजना के तहत सरकार महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति को 60% सब्सिडी भी दे रही हैं। और इस योजना में सरकार ने आम जनता को भी शामिल किया है। इन्हें 40% सब्सिडी दी जा रही है।
सरकार लोन भी देती है
मछली पालन का व्यापार कर किसान अच्छा-खासा लाभ हासिल कर सकता है। नेशनल फिशरी डेवलपमेंट बोर्ड की प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक 20 हजार किग्रा क्षमता वाले टैंक या पॉन्ड बनाने पर आपके प्रोजेक्ट की लागत 20 लाख रुपए तक आती है। इसका 60% सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सरकार लोन भी देती है है। मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली पालक क्रेडिट कार्ड बनवा कर इससे 1.60 लाख का लोन बिना गारंटी के ले सकते हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से अधिकतम 3 लाख रुपए तक ऋण लिया जा सकता है।
मत्स्य संपदा योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
- आवेदक मत्स्य पालन क्षेत्र का होना चाहिए।
- आवेदन कर्ता बीपीएल धारक होना चाहिए।
- आवेदक अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति/महिला/दिव्यांग आदि से संबंधित होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण पत्र
- भूमि दस्तावेज
मत्स्य संपदा योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https //pmmsy.dof.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर योजना की लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद सभी मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।