सुकन्या समृद्धि योजना
योजना का मुख्य उद्देश्य
सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना है। और उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना है। गरीब परिवारों के लोग बेटियों के जन्म होने पर उनके भविष्य, पढ़ाई लिखाई एवं शादी के खर्चे को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना के नियम
- इस योजना के तहत खोले गए खाते का संचालन बालिका के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
- बालिका के माता-पिता द्वारा खोले गए खाते में प्रति वर्ष न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
- सुकन्या योजना के तहत खोले गए खाते में खाताधारक को 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।
- यदि माता पिता अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए इस खाते में जमा राशि को निकालना चाहते हैं तो कन्या की 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं।
- बालिका के नाम से खाता खुलवाने के बाद यदि कोई राशि जमा नहीं की जाती है तो खाते पर प्रतिवर्ष 50 रुपए का पेनल्टी लगाया जाता है।
- निवेशकों को इस योजना के तहत 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है।
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टैक्स में भी छूट दी जाती है।
- सुकन्या योजना के अंतर्गत एक परिवार से दो बेटियों का खाता खुलवाया जा सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत एक बेटी के नाम से केवल एक ही खाता खुलवा सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक बच्ची और उसके माता पिता भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- सुकन्या समृद्धि योजना में एक परिवार की केवल दो बेटियां ही लाभ उठा सकती है।
- आवेदक बच्ची की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आने वाले बैंकों की सूची
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट आफिस में खुलवाया जा सकता है। लेकिन पोस्ट आफिस के अलावा यह खाता किसी बैंक में खुलवा सकते हैं। योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए बैंकों की सूची नीचे दी गई है।
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- इलाहाबाद बैंक
- ऐक्सिस बैंक
- आंध्रा बैंक
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यूको बैंक
- विजय बैंक
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- केनरा बैंक
- देना बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
- स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
- आईडीबीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
खाते में जमा राशि निकालने का समय
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते में पैसे जमा करवाते है और आप जमा की गई राशि निकालना चाहते हैं। तो आप बालिका की आयु 18 वर्ष हो जाने पर उच्च शिक्षा के लिए खाते में जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं। लेकिन 1 साल में एक ही बार और अधिकतम 5 साल तक किस्त में धनराशि निकाली जा सकती है।सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में 15 वर्षों तक निवेश करना अनिवार्य होता है। यदि खाताधारक की अचानक मौत हो जाती है तो इस स्थिति में बालिका के माता पिता सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से जमा राशि निकाल सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना हेतु खाता खुलवाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
- इसके बाद वहां से सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारियां भरना होगा ।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ सलंग्न कर देना है।
- अंत में आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।
- इस प्रकार आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं।