Related Articles
क्या है मुख्यमंत्री सुपोषण योजना:
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में बच्चों और महिलाओं को सेहत एवं उनके स्वास्थ्य तथा अनेक प्रकार की बीमारीयों से बचाने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना की शुरूआत की है। जिसके अतंर्गत राज्य के गरीब परिवार के बच्चों व महिलाओ को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत कई बच्चो व महिलाओ को अलग-अलग पौष्टि खाना दिया जाएगा। जिसे खाने से बच्चो में कुपोषण दूर होगी और महिलाओ में एनीमिया जैसी बीमारी दूर होगी। नीती आयोग के जांच के मुताबित राज्य में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे 37.6 % कुपोषण का शिकार है। तथा 41.50 % औरतें एनीमिया रोग से पीडि़त है। कई बार इस बीमारी से पीडित होने के कारण इनकी मृत्यु भी हो जाती है। इस योजना के प्रयासों से राज्य के बच्चों में कुपोषण को दूर करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। तथा साल 2021 तक राज्य में एक तिहाई अर्थात 32 % बच्चों को कुपोषण जैसी बीमारी से मुक्ति दिलाई है। और आने वाले समय में इस अभियान के तहत राज्य के बच्चों को कुपोषण रहति कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का मुख्य उद्देश्य:
योजना के तहत राज्य के कुपोषित बच्चों को सुपोषण बनाना है और उत्पन्न होने वाली बीमारीयों पर रोक लगाना। तथा एनीमिया रोग से ग्रसित महिलाओं को इस बीमारी से मुक्त कराना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ राज्य में अधिकाश क्षेत्रों के बच्चे कुपोषित हैं से और महिलाएं एनीमिया रोग से ग्रसित हैं। उन सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरुआत की गई है। जिससे प्रदेश के बच्चे व महिलाएं कुपोषण और एनिमिया जैसी बीमारीयों से छुटकारा पा सकें। महिलाएं एनीमिया रोग से ग्रसित होती है क्योंकि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण वो प्रेग्नेसी के समय अच्छा खान पान यानी पौष्टिक आहार नहीं ले पाती हैं। इसी वजह से गर्भ में पल रहे बच्चे में कमजोरी आ जाती है तथा उन के भी अन्दर खून की कमी हो जाती है। जिस कारण उनके शरीर में अन्य कई प्रकार की बीमारीयां उत्पन्न हो जाती है। और शिशु के जन्म के उपंरात भी स्त्रियाी अपना खान-पान अच्छे से नही कर पाती हैं। जिस कारण बच्चा और भी ज्यादा कुपोषण का शिकार हो जाता है। इसी कारण बच्चे में भी अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं। और इसका नतीजा यह निकलता है कि वे समय से पहले ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया है।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की विशेषताएं:
- मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत राज्य के बच्चों व महिलाओं को पौष्टिक प्रदान किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का लाभ राज्य की 15 वर्ष से लेकर 49 वर्ष तक की आयु की महिलाओं और किशोरियों को दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन्हें पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा।
- इसके अलावा 6 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को कुपोषण जैसे बीमारी होने से बचाना तथा पौष्टिक खाना प्रदान करना है।
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को तथा गर्भवती महिलओं और 6 माह तक के दूध पीने वाले बच्चों की माताओं को उबला अण्ड़ा और सोयाबीन की बड़ी दी जाती है।
- इसके अलावा बच्चों को मूंगफली और गुड़ से बने हुए लड्डू भी दिए जाते हैं। तथा गर्भवती स्त्रियों को पौष्टिक आहार का पैकेट दिया जाता है।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लाभ :
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत राज्य के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर पौष्टिक खाना खिलाया जाता है।
- सुपोषण योजना के अतंर्गत महिलाओं को पौष्टिक आहार का पैकेट दिया जाता है यह पैकेट केवल 15 से 49 वर्ष की आयु वाली महिलाओं को दिया जाता है
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए आवेदन करने के लिए योग्यताएं :
- इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ राज्य के स्थाई निवासी गरीब परिवार के बच्चे व औरतें ही उठा सकती हैं।
- केवल वो ही महिलाएं योजना का लाभ उठा सकती है जो एनीमिया रोग से ग्रसित हैं या गर्भवती हैं। इसके अलावा 6 माह के दूध पीने वाले शिशु की माताएं भी उठा सकती है।
- इस योजना का लाभ राज्य के 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाएगा है।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की ऑफिशियल वेबसाइट :
यदि आप छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के बारें में विस्तार से जानना चाहते है तो आप इस योजना की आफिशियल वेवसाईट की दी गई लिकं https://cmchhattisgarh.cgstate.gov.in पर होगा।
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया :
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के लिए एंड्रइड एप्लीकेशन अर्थात एप को लॉन्च किया है। यदि आप उस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो निम्न प्रक्रिया द्वारा आसानी से कर सकते हैं।
- आपको सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको मुख्यमंत्री दर्पण का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जब आप मुख्यमंत्री दर्पण के ऑप्शन पर क्लिक करेंग तो आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा।
- इस पेज पर आपको योजनाओं के Android Apps का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप क्लिक करेंग तो आपके सामने कई योजनाओ के एंड्राइड एप खुल जाएंगे आपको इनमे से मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का चुन लेना है।
- जैसे आप उस पर क्लिक करेंग तो आप गूगल प्लेस्टोर के मुख्यमंत्री सुपोषण योजना एप के पेज पर पहुंच जाएंगे।
- यहा से आपको इस एप को Install कर सकते हैं।