1. सबका घर आवास योजना
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने सबका घर आवास योजना लॉन्च की है। जिसके तहत सिरसपुर, नरेला और लोकनायक पुरम में फ्लैट निकाले गए हैं। इसमें EWS, LIG, MIG और HIG फ्लैटों पर 25% की छूट मिलेगी। जिसमें महिलाएं, युद्ध विधवाएं, भूतपूर्व सैनिक और वीरता या अर्जुन पुरस्कार प्राप्तकर्ता, विकलांग व्यक्ति और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से जुड़े लोग हिस्सा ले सकते हैं।
योजना के तहत इतने फ़्लैट निकाले गए
डीडीए आवासीय योजना में कुल 6,810 LIG और EWS वर्ग के लिए फ्लैट निकाले गए हैं। लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में EWS और LIG फ्लैट है। वही, लोकनायकपुरम और नरेला में MIG और HIG फ्लैट भी मिल जाएंगे, जिसनी संख्या 769 है।
रजिस्ट्रेशन शुल्क और कीमत
इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500 रुपए और बुकिंग शुल्क EWS फ्लैट्स के लिए 50000 रुपए रखा गया है। इसके अलावा LIG फ्लैटों की बुकिंग 100000 रुपए, MIG फ्लैटों की बुकिंग 400000 रुपए में की जाएगी। HIG फ्लैटों की बुकिंग के लि 100000 रुपए जमा करने होंगे। यह शुल्क नॉन रिफंडेबल रहेगा। LIG और EWS फ्लैटों की कीमत 13 लाख से 24 लाख तक रखी गई है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन और बुकिंग डीडीए की वेबसाइट https://eservices.dda.
2. श्रमिक आवास योजना
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) श्रमिकों के लिए 25% छूट के साथ श्रमिक आवास योजना 2025 का ऐलान किया है। यह ऑफर उन श्रमिकों के लिए है जो 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हैं।
योजना के तहत आवंटन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उन भवन और निर्माण श्रमिक को मिलेगा, जो 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले दिल्ली भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सभी पंजीकरणकर्ता भी इसका लाभ लेने के पात्र होंगे। फ्लैट की आवंटन प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
फ्लैट की कीमत
डीडीए ने यह 700 फ्लैट्स निकाले नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 सेक्टर में निकाले हैं। EWS वर्गों के लिए बनाए गए इन फ्लैट्स की कीमत 11. 54 लाख से 11.67 लाख है, लेकिन 25 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत 8.65 लाख तक होगी।
रजिस्ट्रेशन शुल्क
रजिस्ट्रेशन में 2500 रुपए और बुकिंग में 50 हजार रुपए राशि जमा करनी होगी। बुकिंग की आखिरी डेट 31 मार्च 2025 रखी गई है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन और बुकिंग केवल डीडीए वेबसाइट से ऑनलाइन की जा सकती है। इसके लिए आपको लोन की सुविधा भी मिल जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी 2025 से शुरू हो गए हैं और बुकिंग 15 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी।
संपर्क विवरण
इच्छुक उम्मीदवार डीडीए आवासीय योजनाओं से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए पर निम्न हेल्पलाइन नंबर फोन करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 1800-011-0332
निष्कर्ष – डीडीए आवासीय योजना
हमने आपको कुछ नई डीडीए आवासीय योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.