19 अगस्त से शुरू रजिस्ट्रेशन
डीडीए के मुताबिक 19 अगस्त 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है, यानी बुकिंग की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। 19 अगस्त से ग्राहक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करके फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन का मतलब बुकिंग नहीं होगी। डीडीए बुकिंग के लिए कोई अलग तारीख तय करेगी। जो लोग रजिस्ट्रेशन कर लेंगे, वो फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हो जाएंगे। फिर बुकिंग की तारीख पर डीडीए बताएगा। रजिस्ट्रेशन करने वाला ग्राहक सैंपल फ्लैट समेत दूसरे तमाम चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। बकायदा घर अलॉट होने से पहले ग्राहकों को फ्लैट दिखाया जाएगा। जब ग्राहक को घर पसंद आ जाएगा, तब रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रथम केटेगरी योजना
प्रथम केटेगरी में सस्ता घर हाउसिंग योजना आती है, जो गरीब परिवारों के लिए है। इस योजना के तहत करीब 34000 फ्लैट्स EWS और LIG टाइप के हैं, जो कि रियायती दरों पर रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी और नरेला में उपलब्ध हैं। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए रखी गई है।
द्वितीय केटेगरी योजना
द्वितीय केटेगरी में जनरल हाउसिंग योजना है, जो कि मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है। इस योजना के तहत जसोला, लोकनायकपुरम् और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5400 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए होगी।
तृतीय केटेगरी योजना
तृतीय केटेगरी में द्वारका हाउसिंग योजना के तहत प्रीमियम फ्लैट्स हैं। इसके तहत सेक्टर 14, 16B और 19B में ई-नीलामी के माध्यम से 173 फ्लैट्स MIG, HIG और उच्च श्रेणी के बेचे जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपए होगी।
रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं बुकिंग एकाउंट
सभी फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए रहेगा, इसके अलावा EWS के बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपए, LIG के लिए 1 लाख रुपए, MIG के लिए 4 लाख रुपए और HIG के लिए 10 लाख रुपए जमा कराना होगा।