Breaking News
Home / Initiatives / States / North / Delhi / डीडीए फ्लैट्स: दिल्ली में सस्ते फ्लैट्स, इस दिन लांच होगी ये योजना, ऐसे करें आवेदन-

डीडीए फ्लैट्स: दिल्ली में सस्ते फ्लैट्स, इस दिन लांच होगी ये योजना, ऐसे करें आवेदन-

दिल्ली में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अपना सपना पूरा करने का ये एक बहुत बड़ा सुनहरा मौका होगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण की 3 डीडीए फ्लैट्स योजनाएं 19 अगस्त 2024 को ओपन हो रही हैं। इस बार डीडीए ने करीब 40 हजार फ्लैट्स बेचने का फैसला किया है। जो कि तीन कैटेगरी के फ्लैट्स हैं। ये सभी फ्लैट्स तैयार हैं और खरीदार इसे लेकर तुरंत यहां रहना शुरू कर सकते हैं। फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए रखी गई है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) ने पिछले हफ्ते ही इन तीनों आवासीय योजनाओं को मंजूरी दी थी। इनमें से पहली दो आवासीय योजनाओं में फ्लैट्स का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा, जबकि एक तीसरी योजना के लिए आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए होगा।

19 अगस्त से शुरू रजिस्ट्रेशन

डीडीए के मुताबिक 19 अगस्त 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है, यानी बुकिंग की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है। 19 अगस्त से ग्राहक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन अमाउंट जमा करके फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन का मतलब बुकिंग नहीं होगी। डीडीए बुकिंग के लिए कोई अलग तारीख तय करेगी। जो लोग रजिस्ट्रेशन कर लेंगे, वो फ्लैट के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हो जाएंगे। फिर बुकिंग की तारीख पर डीडीए बताएगा। रजिस्ट्रेशन करने वाला ग्राहक सैंपल फ्लैट समेत दूसरे तमाम चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। बकायदा घर अलॉट होने से पहले ग्राहकों को फ्लैट दिखाया जाएगा। जब ग्राहक को घर पसंद आ जाएगा, तब रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रथम केटेगरी योजना

प्रथम केटेगरी में सस्ता घर हाउसिंग योजना आती है, जो गरीब परिवारों के लिए है। इस योजना के तहत करीब 34000 फ्लैट्स EWS और LIG टाइप के हैं, जो कि रियायती दरों पर रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी और नरेला में उपलब्ध हैं। इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपए रखी गई है।

द्वितीय केटेगरी योजना

द्वितीय केटेगरी में जनरल हाउसिंग योजना है, जो कि मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए है। इस योजना के तहत जसोला, लोकनायकपुरम् और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5400 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए होगी।

तृतीय केटेगरी योजना

तृतीय केटेगरी में द्वारका हाउसिंग योजना के तहत प्रीमियम फ्लैट्स हैं। इसके तहत सेक्टर 14, 16B और 19B में ई-नीलामी के माध्यम से 173 फ्लैट्स MIG, HIG और उच्च श्रेणी के बेचे जाएंगे। इनकी शुरुआती कीमत 1.28 करोड़ रुपए होगी।

रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं बुकिंग एकाउंट

सभी फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए रहेगा, इसके अलावा EWS के बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपए, LIG के लिए 1 लाख रुपए, MIG के लिए 4 लाख रुपए और HIG के लिए 10 लाख रुपए जमा कराना होगा।

पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर आवंटन

जी भी इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो जल्दी करवा लें, क्योंकि योजना के तहत ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर ही फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। अर्थात पहले ग्राहकों को डीडीए फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन पहले होगा, उन्हें पहले मौका मिलेगा। फिर बुकिंग विंडो खुलेगी। बुकिंग करते ही घर ग्राहक का होगा जाएगा। उसके बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से पेमेंट शेड्यूल दिया जाएगा। इस दौरान ग्राहक ऑनलाइन के अलावा लोकेशन पर जाकर भी अपना फ्लैट्स देख सकेंगे।

निष्कर्ष – डीडीए फ्लैट्स योजना योजना 

हमने आपको डीडीए फ्लैट्स योजना के बारे में जानकारी दी है। जानकारी प्राप्त करके आप भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

इसे भी पढ़ें:- यीडा प्लाट योजना: नोएडा में एयरपोर्ट के पास मिलेंगे सस्ते प्लाट, इस दिन करें आवेदन

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *