कौन सी पार्टी कितने सीटों पर
इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 96 महिला समेत कुल 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। नई दिल्ली सीट से कुल 23 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी मैदान में है।
दिल्ली में इस बार मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच माना जा रहा है। कांग्रेस ने भी इस बार अपना पूरा जोर लगाया हैं। AAP 70, कांग्रेस 70 और बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने एक-एक सीट जेडीयू और चिराग पासवान को दी है। इसके अलावा चुनावी मैदान में मायावती की बसपा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, अजित पवार की एनसीपी भी चुनावी मैदान में है।
डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, 1.56 करोड़ मतदाता 5 फरवरी 2025 को 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान करने के पात्र हैं। इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। मतदान को सुलभ बनाने के प्रयास में, विकलांग व्यक्तियों के लिए 733 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
वोटर कार्ड खोने पर ऐसे करें वोटिंग
अगर अपना वोटर आईडी कार्ड खो गया है, फिर भी आप वोट डाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने वोट डालने के लिए कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें फोटो आइडेंटिटी कार्ड के तौर पर वोटिंग वाले दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। ये डॉक्यूमेंट्स निम्न प्रकार हैं।
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी हुआ फोटो सहित पासबुक
- पैन (PAN) कार्ड
- मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड
- श्रम मंत्रालय का हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड
- फोटो सहित पेंशन डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
राजधानी में किसकी बनेगी सरकार?
इस बार के चुनाव में भाजपा का दावा है कि वो सरकार बना रही है। वहीं आम आदमी पार्टी फिर से सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इधर, कांग्रेस को उम्मीद है कि वो इस बार के चुनाव में किंगमेकर बनेगी। आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा।
सुरक्षा के हुए इंतजाम
दिल्ली इलेक्शन में करीब 3000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है। इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19 हजार होमगार्ड और 35 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई है।