मुफ्त बिजली योजना
सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए मुफ्त बिजली बिल सिंचाई योजना की शुरुआत की है। जिसमें किसानों को सिंचाई करने पर बिजली बिल का भुगतान माफ किया गया है। राज्य में ऐसे बहुत से किसान हैं जो नलकूप तो बिजली से चला रहे हैं लेकिन विभाग ने मीटर नहीं दिया है। नलकूप किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने मुफ्त बिजली बिल योजना की शुरुआत की है। इसके लिए सरकार ने प्रति माह फिक्स यूनिट खपत निर्धारित की है। इससे अधिक खपत होने पर किसानों को बिजली बिल का शेष भुगतान करना अनिवार्य है। जिसके लिए जिले भर के निजी नलकूपों पर मीटर लगाए जा रहे हैं। जिसमें 50% मीटर लगाए जा चुके हैं, शेष पर सितंबर माह तक मीटर लगने का काम पूरा होने का अनुमान है।
इन किसानों को मिलेगा लाभ
योगी सरकार किसानों को मुफ्त बिजली दे रही है। इस योजना के तहत कई किसानों ने पंजीकरण करवा लिया है। इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास मीटर होना अनिवार्य है। 140 यूनिट/किलोवाट प्रति माह तक के उपयोग पर 100% छूट (10 हॉर्स पावर तक) दी जाएगी। परन्तु उससे अधिक उपयोग पर, पूरे टैरिफ का भुगतान करना होगा।
बिना मीटर के नहीं मिलेगा लाभ
किसानों को बिजली बिल माफ करने की सरकार की योजना के पात्रता में किसान के निजी ट्यूबवेल पर मीटर लगा होना अनिवार्य है। विभाग भी अभी तक किसानों के खुद आकर मीटर लगवाने के लिए पहल करने का इंतजार कर रहा था। अब जब ऐन मौके में उच्चाधिकारियों का आदेश जारी हुआ, तो मीटर लगना शुरू हुआ है।
ऐसे कराएं पंजीकरण
यूपी मुफ्त बिजली बिल माफी का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक नलकूप का पंजीयन जरूरी है। किसान कनेक्शनधारी उपखंड कार्यालय में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। मुफ्त बिजली के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट uppcl-org जाकर उत्तर प्रदेश कृषक विद्युत बिल माफी योजना पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।