भर्ती के लिए निकले पदों का विवरण
एचसीएल ने 96 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिनका विवरण निम्न प्रकार है।
- चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) – 23 पद
- इलेक्ट्रीशियन (ग्रेड ए) – 36 पद
- इलेक्ट्रीशियन (ग्रेड बी) – 36 पद
- माइनिंग मेट: 1 पद
एचसीएल भर्ती हेतु योग्यताएं
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार संबंधित क्षेत्र में आईटीआई/ डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त की हो। साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 20 सालों का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा
अधिकतम आयु सीमा 63 साल तय की गई है। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
सैलरी और अन्य लाभ
चयनित उम्मीदवारों को 28152 से 31280 रुपए महीने सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए आवेदनकर्ताओं को पहले लेवल के एग्जाम रिटेन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। जो अभ्यर्थी पहले चरण की परीक्षा में निर्धारित कट ऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उन्हें लेवल 2 टेस्ट- ट्रेड टेस्ट एवं राइटिंग एबिलिटी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन प्रक्रिया
- एचसीएल भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा कर दें और फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।