पदों की जानकारी
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की यह वैकेंसी नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के विभिन्न यूनिट और डिविजन के लिए है। जिसमें प्लंबर, कारपेंटर, वेल्डर, गैस कटर, फिटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, पाइप फिटर समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी हैं।
शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कम से कम किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना आवश्यक है। और NCVT/SCVT द्वारा दिया गया ITI पास प्रमाणपत्र होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए। मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज आयु को ही इसके लिए प्रमाणित किया जाएगा।
ऐसे होगा चयन
योग्य आवेदकों का इन पदों पर चयन के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है। बल्कि मेरिट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। ये मेरिट 10वीं के मार्क्स और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर नियमों के मुताबिक बनाई जाएगी। 10वीं के प्रतिशत की गणना के उद्देश्य से, सभी विषयों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों की गणना की जाएगी, न कि किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर।
इतना मिलेगा स्टाइपेंड
इन पदों पर चयन होने पर आवेदक को हर महीने का 10000 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें थोड़ा बहुत बदलाव संभव है। इस बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क 100 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को इस शुल्क में छूट दी गई है। भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या ई-वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
रेलवे अप्रेंटिस हेतु आवेदन प्रक्रिया
जो भी इच्छुक युवा इस जोब के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट nfr.indianrailways.
gov.in पर जाना होगा। - वेबसाइट की होम पेज पर New Recruitments के लिंक पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर NFR Apprentice Recruitment 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब पूछी गई सभी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।