अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य
बीपीएल कार्ड का होना आवश्यक
यदि आप गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी में आती हैं। तो आपके पास बीपीएल कार्ड का होना आवश्यक है। बीपीएल में रजिस्ट्रेशन के लिए पहले आपको अंत्योदय सरल पोर्टल पर User ID और Password के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई सारी जानकारी भरकर फार्म को Submit करना होगा। वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका बीपीएल कार्ड जारी हो जाएगा।
परिवार पहचान पत्र
हरियाणा में किसी भी सेवा या योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) होना जरूरी है। अगर अभी तक भी आपका परिवार पहचान पत्र नहीं बना है तो पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), सरल केंद्र या पीपीपी ऑपरेटर के पास जाकर बनवा सकते हैं। आपको अपने साथ आधार कार्ड और हरियाणा की नागरिकता का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा।
बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये सिर्फ पात्र महिलाओं के खाते में ही आएंगे। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही है। इस योजना के तहत पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर (DBT) होगा। ऐसे में अगर परिवार की पात्र महिला का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो पैसा नहीं आएगा। इसलिए पास के बैंक जाकर बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करा दीजिए।