Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / विकास योजनाएं: सीएम ने हरियाणा वासियों को दी करोड़ों की सौगात, ये हैं योजनाएं-

विकास योजनाएं: सीएम ने हरियाणा वासियों को दी करोड़ों की सौगात, ये हैं योजनाएं-

हरियाणा में राज्य के सभी क्षेत्रों का समान विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हरियाणा के लोगों को एक बार फिर से विकास योजनाओं की सौगात दी है। हरियाणा में सबका साथ-सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास। इस मूलमंत्र पर चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान पूरे राज्य में लगभग 3400 करोड़ रुपए की लागत की कुल 600 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें 1190 करोड़ रुपए की 220 योजनाओं का उद्घाटन तथा 2210 करोड़ रुपए की लागत की 380 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

अब तक 2891 योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री जी के ऑनलाइन माध्यम से योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के अब तक 9 कार्यक्रम किए जा चुके हैं। यह कार्यक्रम 10वां कार्यक्रम है। इन सभी कार्यक्रमों को मिलाकर अब तक कुल 24,221 करोड़ रुपए की लागत की 2891 विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जा चुका है। ये विकास योजनाएं सड़कें, जलघर, स्वास्थ्य संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज, बिजली घर, नहर, नाले और पुल इत्यादि से संबंधित हैं। ये विकास योजनाएं प्रदेश में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा व पर्यटन इत्यादि अनेक पहलुओं से जुड़ी हुई हैं, जिसका लाभ हरियाणा प्रदेश के लोगों को मिलने वाला है।

1000 रुपए में गरीबों को मिलेंगे प्लाट

सीएम सैनी ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों को आवास उपलब्ध के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का विस्तार पोर्टल लांच किया है। इस योजना के माध्यम से भूमिहीन गरीबों को गांव के अंदर 100 गज के प्लॉट और महाग्राम के अंदर 50 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ उन परिवारों को दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक की है। इसके तहत लोगों को केवल 1000 रुपए भुगतान करना होगा।  उसके बाद उन्हें प्लाट आवंटित किया जाएगा।

बच्चों और युवाओं के विकास का मार्ग

इन्फ्रास्ट्रक्चर को किसी भी देश और प्रदेश के विकास का पैमाना माना जा सकता है। मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आता है। एक साथ इन योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास होना हरियाणा के विकास की सोच को दर्शाता है। हरियाणा में यह पहल बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों व गरीबों को मुफ्त दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, यही विकास का मार्ग है। हरियाणा सरकार ने युवाओं को उनका हक देने का संकल्प लिया है। राज्य की सही नींव रखी जाए और सही लोग भर्ती हों, तो देश प्रदेश सही मायने में आगे बढ़ता है।  पिछले 10 वर्षों में पारदर्शी तरीके से सरकार ने 1.45 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।

नौकरी मिलना हुआ आसान

साल 2014 से पहले युवाओं के लिए नौकरी प्राप्त करना असंभव होता था, परन्तु भाजपा सरकार ने पारदर्शी ढंग से नौकरियां देने का निर्णय किया। आज युवा नौकरी पाने के लिए किसी विधायक, किसी मंत्री, किसी नेता के चक्कर नहीं काटता, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर के चक्कर काटता हुआ दिखाई देता है। राज्य सरकार गांव-गांव में लाइब्रेरी और ई-लाइब्रेरी खोलने का काम लगातार कर रही है।

किसान, जवान और खिलाड़ियों की वजह से हरियाणा नंबर वन 

हरियाणा के किसान, जवान और खिलाड़ियों की वजह से हरियाणा देश में नंबर वन पर है और अब शिक्षा के जगत में भी नंबर एक बने इस उद्देश्य से इतनी सारी विकास योजनाएं शुरू की गई हैं।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को शगुन देंगे मुख्यमंत्री जी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रक्षाबंधन पर राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक को 1111 रुपए का शगुन देंगे। 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के त्योहार के दिन राशि वितरित करने के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

पहले था आक्रोश व अवसाद का माहौल

2014 से पहले हरियाणा में निराशा, अविश्वास, अवसाद और आक्रोश का माहौल था। उस समय हरियाणा के अंदर नौकरियों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद का बोलबाला था, जबकि अब सरकार बिना पर्ची बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दे रही है। 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब से सबसे पहला काम व्यवस्था परिवर्तन का किया। पिछले 10 वर्षों के अंदर भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों से आज लोगों में यह भावना पैदा हुई है कि सरकार उनकी है और वे सरकार के हैं।

भर्ती रोको गैंग नहीं हुई कामयाब

आज युवाओं को यह बात समझ आ गई है कि भर्ती रोको गैंग कौन है और वो क्या करती है। विपक्ष के लोग बेरोजगारी की बात करते हैं, तो यह सही है, क्योंकि भाजपा सरकार ने उन सब बिचौलियों को बेरोजगार करने का काम किया है, जो लेनदेन का काम करते थे।

निष्कर्ष – हरियाणा विकास योजनाएं 

हमने आपको हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई कुछ विकास योजनाओं  से संबंधित कुछ जानकारी दी है। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *