Breaking News
Home / Govt. Initative / आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023: निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ देगी केंद्र सरकार, जानिए इसके लाभ-

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023: निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ देगी केंद्र सरकार, जानिए इसके लाभ-

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा, इसके तहत आवेदन करने के लिए योग्य नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 सरकार द्वारा जन आरोग्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिसमें आवेदन करने वाले नागरिक सूची में अपना नाम ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकेंगे, आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में जिन भी नागरिकों का नाम शामिल किया गया होगा, उन्हें सरकार द्वारा 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज के साथ-साथ और भी बहुत सी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना लिस्ट  में राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करने के लिए इसमें आवेदन करने वाले नागरिकों की सूची को सरकार द्वारा हर वर्ष इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। जिससे योजना में शामिल सभी पात्र नागरिक घर बैठे ही अपना नाम योजना की जारी नई लाभार्थी सूची में इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

जाने आयुष्मान भारत योजना 2023 के बारे में:

आयुष्मान भारत योजना 2023 केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसकी शुरुआत प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 अप्रैल 2018 में बाबा भीम राव आंबेडकर जयंती के दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में किया गया था। इस योजना के माध्यम से सरकार देश के कमजोर आय वर्ग नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ प्रदान करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड ) उपलब्ध करवाती है, जिसका उपयोग देश भर में व्यक्ति जन आरोग्य के तहत शामिल किए गए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।यह गोल्डन कार्ड केवल उन्ही पात्र नागरिकों को प्रदान किए जाते हैं जिनका नाम योजना की लाभार्थी लिस्ट में शामिल किया जाता है , ऐसे सभी परिवारों को साल में 5 लाख रूपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर अपना इलाज करवा सकेंगे, यह सुविधा परिवार के प्रत्येक सदस्य को अलग-अलग प्रदान की जाती है। जिसके लिए योजना में 1300 से अधिक बीमारियों को शामिल कर नागरिकों को इलाज की मुफ्त सुविधा दी जाती है।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 के लाभ:

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के तहत स्वाथ्य बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले जिन भी नागरिकों का नाम लिस्ट में शामिल किया जाएगा, उन्हे सरकार की और से जारी इन सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इस योजना से मिलने वाले लाभ इस प्रकार हैं।

  • आयुष्मान भारत योजना  लिस्ट में शामिल  नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना में शामिल देश के 10 करोड़ कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।
  • योजना के माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा शामिल अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
  • जन आरोग्य योजना में आवेदन करने वाले परिवारों को गोल्डन कार्ड दिए जाते हैं जिनके माध्यम से वह उन्हें अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के तहत नागरिकों को अस्पतालों में बहुत सी स्वास्थ्य चिकित्सा सेवाऍं मानसिक बीमारियों का इलाज, गैर संक्रामक रोग, बुजुर्गों के लिए आपातकालीन चिकित्सा, नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवा, गर्भावस्था देखभाल और मातृ स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकेगी।
  • इस योजना में दिए जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएँ परिवार के सभी सदस्यों को उनके स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से अलग-अलग प्रदान की जाती है।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 के तहत आवेदन करने हेतु योग्यताएं :

   आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के तहत आवेदन करने हेतु आवेदकों के पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  1. योजना में देश के वह कमजोर आय वर्ग परिवार जिन्हे नवीनतम सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आकड़ों के अनुसार ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिक परिवारों की सूची में शामिल किया गया है, वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
  2. ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय 10 हजार रूपये या इससे कम है वह आवेदन के पात्र माने जाएँगे।
  3. वह परिवार जिनके पास किसी तरह की भूमि या अपना मकान ना हो।
  4. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्डधारक परिवार योजना में आवेदन के पात्र होंगे।
  5. ऐसे परिवार जिनमे विकलांगता से ग्रसित कमाऊ सदस्य या परिवार के कोई आश्रित है वह भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया :

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में आवेदन करने वाले नागरिक जो इसकी जारी लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं वह यहाँ बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको मेन्यू पर Am I Eligible के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको आना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Generate OTP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन अपर सर्च पेज खुल जाएगा, यहाँ आप अपना राशन कार्ड नंबर, अपने नाम के साथ पूछे गए विवरण को भरकर Search के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन में आपके नाम सूची पर आ जाने के बाद आप जन आरोग्य के पात्र माने जाएँगे।
  • इसके अलावा आप ऑफलाइन माध्यम से सीएससी केंद्र में जाकर भी अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं, जिसके लिए आप अपने सभी दस्तावेजों को लेकर एजेंट द्वारा सीएससी केंद्र मे अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2023 के तहत आने वाले अस्पतालों के नाम देखने की प्रक्रिया :

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट के तहत शामिल किए गए अस्पातलों के नाम भी नागरिक पोर्टल पर देख सकते हैं।, इसके लिए किसी भी राज्य के जन आरोग्य के तहत शामिल अस्पतालों के नाम खोजने के लिए नागरिक यहाँ बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से देख सकते हैं।

  • सबसे पहले नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर मेन्यू में आपको Find Hospitals के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर हॉस्पिटल्स सर्च पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे आपके राज्य, जिला, हॉस्पिटल का प्रकार, स्पेशलिटी आदि का चयन करना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके नजदीकी क्षेत्र के हॉस्पिटल की जानकारी खुलकर आ जाएगी।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *