Breaking News
Home / Initiatives / Center / लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म: शीघ्र करें आवेदन-

लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म: शीघ्र करें आवेदन-

मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर गरीब एवं निम्न वर्गीय महिलाओं के जीवन विकास एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य हेतु यह महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई है। लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत रजिस्टर्ड प्रत्येक निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।यह राशि आर्थिक सहायता के रूप में सालाना 12000 रुपए और 5 साल में महिलाओं को 60000 रुपए बहनों के खातों में भेजे जाएंगे। जो कि अगर आप भी लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करना होगा।

हालांकि इस योजना को संपूर्ण देश में लागू मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर 5 मार्च 2023 को किया गया था साथ ही इस योजना के शुभारंभ के बाद 25 मार्च 2023 से आवेदन प्रक्रिया का भी प्रारंभ कर दिया गया है।

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑफलाइन माध्यम के जरिए निर्धारित की गई है। एमपी लाडली बहना योजना के आवेदन फार्म 30 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे जिसमें राज्य की लगभग 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा यह योजना निश्चित रूप से मध्य प्रदेश की महिलाओं के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावी रहेगी।

योजना का मुख्य उद्देश्य:

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा एवं महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के उद्देश्य हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 का संचालन किया जा रहा है इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड मध्य प्रदेश राज्य की प्रत्येक 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की बहनों के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपए की आर्थिक सहायता का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार से इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष सभी बहनों और बेटियों के खाते में  12000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

लाडली बहना योजना के लाभ एवं विशेषताएं:

    मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित इस योजना के लाभ एवं विशेषताएं इस प्रकार हैं।
  • मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रत्येक निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत प्रत्येक महिलाओं को 1000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का फार्म रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से ऑफलाइन माध्यम के जरिए रजिस्टर्ड किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत चयनित प्रत्येक महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपए की राशि स्थानांतरित की जाएगी।

योजना के तहत रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यताएं:

     मध्य प्रदेश राज्य की जो भी इच्छुक महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहती हैं उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
  • इस योजना हेतु रजिस्ट्रेशन केवल मध्यप्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही कर सकती हैं।
  • रजिस्ट्रेशन करने वाली प्रत्येक महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
  • निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों की महिलाएं ही केवल इस योजना हेतु रजिस्ट्रेशन करने के योग्य होंगी।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली किसी भी महिलाओं की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन प्रक्रिया में सम्मिलित प्रत्येक महिलाओं की परिवार में 5 एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए।

आवश्यक  दस्तावेज:

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सम्मिलित प्रत्येक योग्य महिलाओं के  पास नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • सागर आईडी
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण

लाडली बहन योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया:

     मध्यप्रदेश की इस योजना के तहत जो भी इच्छुक महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवाना चाहती है वो निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से कर सकती हैं।
  • लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन हेतु सर्वप्रथम आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर मुख्य पृष्ठ दिखाई देगा जिस पर लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन नवीनतम अपडेट देखे।
  • अब सभी महिलाएं नीचे स्क्रॉल करते हुए प्रदर्शित लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • अब ओपन हुए चेक बॉक्स में पात्रता दस्तावेजों एवं लाभ की जांच करते हुए नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करें।
  •  आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें पूछे गए सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपकी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लाडली बहना योजना आवेदन भरने के पश्चात:

अगर आपने लाड़ली बहना योजना में आवेदन किया है तो मध्यप्रदेश सरकार से आपको एक रशीद मिलती है जिसे ऑफलाइन रशीद माना जाता है जो आपको अपना आवेदन पत्र भरने के बाद दी जाती है। लेकिन आवेदन पत्र की ऑनलाइन पावती को योजना को आवेदन करने के समय डाउनलोड कर सकते हैं, आप जिस भी महिला का पावती डाउनलोड करना चाहते हैं।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *