यदि आप अपनी पूंजी निवेश करना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि कैसे और कहां निवेश किया जाए तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। LIC की एक नई विशेष योजना SIIP के तहत अपने पैसे निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं। LIC में निवेश करना हमेशा से सुरक्षित रहा है।
SIIP का पूरा नाम सिस्टैमैटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी है। LIC की इस योजना में आपको 21 साल तक 4000 रुपए हर महीने जमा करना होगा। 4000 एक महीने के हिसाब से एक साल में 48000 और 21 सालों में 10,08,000 रुपए जमा करने होंगे। फिर योजना पूरी होने पर आपको इसके बदले में 45 लाख रुपए मिलेंगे। यानी कि योजना के अंत तक आपको 34,92,000 रुपए अर्थात् लगभग 35 लाख रुपए का फायदा मिलेगा।
योग्यताएं:
इस योजना का लाभ लेने हेतु आपकी उम्र कम से कम 90 दिन ( तीन महीने ) और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए। इस उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है।
इस योजना से मिलने वाले फायदे:
इस योजना से आपको निम्न लाभ मिल सकते हैं
- आप सिंगल प्रीमियम की राशि को अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं।
- आप जमा की जाने वाली राशि को अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं।
- आप योजना लेते वक्त बेसिक सम एश्योर्ड को भी अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं।
- आप योजना को आफलाइन के साथ साथ आनलाईन भी खरीद सकते हैं।
LIC की SIIP (सिस्टैमैटिक इन्वेस्टमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी):
- LIC की SIIP एक नियमित, गैर भागीदारी, यूनिट लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है जो अवधि के दौरान बीमा के साथ निवेश देती है।
- पालिसी के निर्देशानुसार समय के पूरा होने पर सालाना प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटी के साथ अभिवृद्धियां चालू पालिसी के अंतर्गत यूनिट फंड में जोड़ी जाएगी।
- आबंटित फंड प्रकार के अनुसार आंबटित प्रीमियम और गारंटीकृत के अतिरिक्त इसका उपयोग यूनिट खरीदने के लिए किया जाएगा।
- देय न्यूनतम प्रीमियम 40,000 ( सालाना ) है जिसमें अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है।
- पालिसी के पूरा होने पर यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि दी जाएगी।
- पालिसी के पांच साल पूरे होने के बाद पालिसी के नियमानुसार कुछ पैसे निकाले भी जा सकते हैं।