24 दिसंबर 2024 से शुरू होगी ऊर्जा विभाग में भर्ती
ऊर्जा विभाग ने एमपी नौकरी ऑनलाइन के जरिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन 24 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 23 जनवरी 2025 तक किए जा सकते हैं।
शिक्षा विभाग में 35,357 पद में होगी भर्ती
शिक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग में 24,614 रिक्त पदों समेत उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में कुल 35,357 पद जल्द भरे जाएंगे।
सभी विभागों में खाली पदों की जानकारी
- स्कूल शिक्षा विभाग: 24,614 पद
- उच्च शिक्षा विभाग: 6,407 पद
- तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास: 4,336 पद
- वन विभाग: 4,088 पद
शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली
जिन विभागों ने अब तक खाली पदों की जानाकारी भेजी है, उसके मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में खाली हैं। स्कूली शिक्षा विभाग में कुल 24,614 पद खाली पड़े हुए हैं। इसी तरह उच्च शिक्षा विभाग में 6,407 पद खाली हैं। इसके अलावा तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार विभाग, वन विभाग, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग और ऊर्जा विभाग में हजारों पद खाली पड़े हुए हैं। इसके अलावा 18 ऐसे विभाग हैं, जहां हर एक में 1 हजार से कम पद खाली पड़े हुए हैं। कुल मिलाकर राज्य में 35 विभागों में पद खाली हैं।
शैक्षिक योग्यताएं
उम्मीदवार को केन्द्र या राज्य शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक (12वीं) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एवं इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को निम्नांकित में से कोई एक कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, या
- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त मुक्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा, या
- NIELIT (पूर्ववर्ती DOEACC) से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा, या
- शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम / एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/सूचना प्रौद्योगिकी में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, या
- NCVT, नई दिल्ली या SCVT, मध्य प्रदेश से “कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)” में एक वर्ष का पाठ्यक्रम।
आयु सीमा
- आयु सीमा की गणना वर्ष में 01 जनवरी 2024 से की जायेगी।
- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा निम्नानुसार रहेगी |
- सुरक्षा उपनिरीक्षक एवं सुरक्षा सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होगी I
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से, एम.पी. ऑनलाइन की वेबसाइट (www.mponline.gov.in अथवा ifor
ms.mponline.gov.in) पर स्वीकार किये जायेगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नही किये जायेंगे। - आवेदक के पास स्वयं का ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर होना आवश्यक है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन मे पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर का आगामी एक वर्ष तक क्रियाशील होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन में पंजीकृत ई-मेल आई.डी एवं मोबाईल नम्बर को परिवर्तित नही किया जा सकेगा। कंपनी द्वारा सभी महत्वपूर्ण पत्राचार आनलाईन आवेदन मे आवेदक द्वारा पंजीकृत ई-मेल आई.डी अथवा मोबाईल नम्बर पर ही किये जायेगे।