लाडकी बहिन योजना
महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर शुरू किया था। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दोबारा सरकार बनने पर इस रकम को 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये कर देने का वादा किया है। योजना की पांचवी और छठी किस्त में महिलाओं को 3000 रुपये दिए गए हैं। इस योजना का सालाना बजट 46000 हजार करोड़ रुपये है।
इस दिन आएगी योजना की किस्त
महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना की अब तक तीन किस्तें भेजी जा चुकी हैं। प्रदेश की कई महिलाओं को इसका लाभ मिल चुका है। योजना की तीसरी किस्त 25 सितंबर 2024 को भेजी गई थी। अब नवंबर में सरकार योजना की चौथी किस्त कभी भी जारी कर सकती है। योजना में जिन महिलाओं को पहले की किस्तें नहीं मिली हैं। उन्हें सभी किस्तें एक साथ मिलेंगी।
लाडकी बहिन योजना ने किया कमाल
लाडकी बहिन योजना हेतु योग्यताएं
महाराष्ट्र की जो भी इच्छुक महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहती हैं, तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है।
- आवेदक महिलाएं महाराष्ट्र राज्य की निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं निराश्रित महिलाएं सभी आवेदन कर सकती हैं।
- परिवार में केवल एक अविवाहित महिला को ही लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक महिलाओं महिला की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
- महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लाडकी बहिन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
महाराष्ट्र की जो भी इच्छुक महिलाएं इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहती हैं, तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकती हैं।
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.
maharashtra.gov.in/ पर जाना होगा। - वेबसाइट के होम पेज पर, “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- नए पेज खुलने के बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।
- Proceed क्लिक करने के बाद आपके सामने लाडकी बहिन योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब फार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
- अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपकी योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
निष्कर्ष – लाडकी बहिन योजना महाराष्ट्र
हमने आपको महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.