एनपीएस (नेशनल पेंशन योजना)
नेशनल पेंशन योजना एक सरकारी स्कीम है, जो मार्केट लिंक है। जिसमें कोई भी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी निवेश कर सकते हैं। यह योजना रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने के लिए तैयार की गई है। इस योजना के तहत कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के कंट्रीब्यूशन पर टैक्स लाभ मिलता है। यह योजना बाजार से जुड़ी होने के कारण इसमें मार्केट बेस्ड रिटर्न मिलता है। एनपीएस में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं।
एनपीएस में दो तरह के अकाउंट
इस स्कीम में टियर-1 और टियर-2 दो तरह के अकाउंट होते हैं। टियर-1 के तहत अकाउंट खुलवाना जरूरी और आप इसमें जो भी राशि जमा कर रहे हैं। उसे समय से पहले यानी कि अपने रिटायरमेंट तक नहीं निकाल सकेंगे। वहीं टियर- 2 अकाउंट को कोई भी टियर-1 अकाउंट होल्डर खोल सकता है। इसमें आप अपनी इच्छा से पैसे जमा करा सकते हैं और जब चाहे उसे निकाल सकते हैं।
एनपीएस हेतु योग्यताएं
जो भी इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है।
- लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- लाभार्थियों की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
एनपीएस में निवेश की आयु सीमा
एनपीएस के नियम
नेशनल पेंशन योजना का अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
एनपीएस के अन्य लाभ
योजना के तहत निवेश के लिए कोई अपर लिमिट नहीं है, लेकिन अगर आप टैक्स-सेविंग को ध्यान में रखते हुए NPS में निवेश कर रहे हैं, तो आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये और सबसेक्शन 80CCD (1B) के तहत एडिशनल 50,000 रुपये, यानी हर साल 2 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकते हैं। नए NPS दिशानिर्देशों के तहत, यदि कुल राशि 5 लाख रुपये या उससे कम है, तो आपको एन्युटी प्लान खरीदे बिना पूरी राशि निकालने की इजाजत है. ये विड्रॉल भी टैक्स-फ्री होता है।
ऐसे मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन
अगर आप एनपीएस में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी उम्र 40 साल है तो 20 साल की उम्र तक 1 लाख रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि आपको हर महीने 20 हजार रुपये NPS में डालना होगा। इसपर आप हर एक साल पर 10% निवेश बढ़ा सकते हैं। अगर इसपर अनुमानित रिटर्न 10% समझा जाए तो 20 साल बाद आपके पास कुल निवेश करीब 3 करोड़ 23 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। रिटर्न के तौर पर कुल अमाउंट 1.85 करोड़ रुपये होंगे और कुल निवेश 1.37 करोड़ रुपये होगा। इस पर कुल टैक्स सेविंग 41.23 लाख रुपये होंगे। अब पेंशन के लिए एन्युटी खरीदना होगा।
- पेंशन वेल्थ का एन्युटी प्लान में निवेश: 55%
- एन्युटी रेट: 8%
- पेंशन वेल्थ: 1.62 करोड़ रुपये
- लम्प सम विड्रॉल अमाउंट : 1.62 करोड़ रुपये
- मंथली पेंशन: करीब 1 लाख रुपये
इस तरह से प्लानिंग और निवेश करने पर आपको एकमुश्त 1.62 करोड़ रुपये का एकमुश्त फंड मिलेगा। वहीं हर महीने करीब 1 लाख रुपये पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
निष्कर्ष – एनपीएस (नेशनल पेंशन योजना)
हमने आपको केंद्र सरकार की नेशनल पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.