Breaking News
Home / Initiatives / States / North / Delhi / ईएलआई: शीघ्र करें ईपीएफओ का ये काम, वरना नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ-

ईएलआई: शीघ्र करें ईपीएफओ का ये काम, वरना नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ-

दिल्ली सरकार की (एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव) ईएलआई योजना का फायदा उठाने के लिए (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ईपीएफओ मेंबर्स को अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिवेट करना और बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी है. इसके लिए अब ईपीएफओ मेंबर्स, खासकर नए कर्मचारियों के लिए कम दिन का समय बचा है। अगर आपने हाल ही में किसी कंपनी में जॉब शुरू की है तो जल्दी से जल्दी अपना UAN नंबर एक्टिवेट करा लीजिए। इसके अलावा बैंक अकाउंट में आधार की लिंकिंग भी जरूरी है।

ईएलआई योजना 

दिल्ली में सरकार ने बजट-2024 में ईएलआई योजना की घोषणा की थी। इस योजना में 3 तरह की योजनाएं शामिल हैं, A, B और C. तीनों ही योजनाओं का मकसद एंप्लायमेंट जेनरेशन को बढ़ावा देना और नए कर्मचारियों को आर्थिक मदद मुहैया कराना है।

ऐसे करें UAN नंबर एक्टिवेट

योजना का लाभ उठाने हेतु अपना UAN नंबर निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से एक्टीवेट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
  • अब बायीं ओर नजर आ रहे सर्विसेंज सेक्शन में For Employees पर क्लिक करें।
  • बायीं ओर सर्विसेज कॉलम में दूसरे स्थान पर नजर आ रहे Member UAN Online Service OCS OTCP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Activate UAN पर क्लिक करें।
  • अब 12 डिजिट वाला UAN और आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार लिंक मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड आदि भरें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए डिक्लेयरेशन के चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अब नीचे नजर आ रहे Get Authorization Pin बटन पर क्लिक करें।
  • अब ओटीपी को भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका UAN एक्टिवेट हो जाता है।

निष्कर्ष – ईएलआई योजना 

हमने आपको नई दिल्ली की ईएलआई  योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

इसे भी पढ़ें:- डीडीए आवासीय योजना: दिल्ली में सिर्फ 13 लाख में खरीदें घर, यहां, ऐसे करें आवेदन

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *