आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
यमुना प्राधिकरण (यीडा) की आवासीय प्लॉट योजना में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। आवेदकों की मांग को मद्देनजर रखते हुए यीडा ने आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। योजना में अब 23 अगस्त 2024 तक आवेदन स्वीकार होंगे। साथ ही योजना का ड्रा भी अब 20 सितंबर के बजाय 10 अक्टूबर को होगा।
यीडा प्लाट योजना
यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने अपनी आवासीय भूखंड योजना लांच की है। योजना में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। भूखंडों का आवंटन लॉटरी से होगा। योजना में कुल 361 आवासीय भूखंड शामिल हैं। यह भूखंड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हैं। इसमें 63 भूखंड किसान कोटे, 18 हजार उद्योग, संस्थागत, कामर्शियल श्रेणी के आवंटियों के लिए आरक्षित है। सामान्य श्रेणी में 280 भूखंड हैं। यह भूखंड 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर, 300 वर्गमीटर, 500 वर्गमीटर, 1000 वर्ग मीटर व 4000 वर्गमीटर के हैं।
इन सेक्टरों में हैं भूखंड
योजना में शामिल भूखंड सेक्टर 16, 18, 20 व 22 डी में हैं। प्राधिकरण 24ए में शामिल भूखंडों को योजना में शामिल कर सकता है। भूखंडों का आवंटन निर्धारित 25900 वर्गमीटर की दर से किया जाएगा। आवंटियों को 10% राशि पंजीकरण व शेष 90% एक मुश्त देनी होगी।
सामान्य श्रेणी के लिए 280 प्लॉट
यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने 5 जुलाई 2024 को 361 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी। योजना के तहत सेक्टर 16, 18, 20 व 22 डी में 120, 162, 200, 300, 500, 1,000 व 4,000 वर्गमीटर के प्लॉटों का आवंटन होगा। योजना में सामान्य श्रेणी के लिए 280 प्लॉट होंगे।
अब तक 1 लाख फॉर्म बिक चुके
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (यीडा) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के माध्यम से 600 रुपए और 18% जीएसटी का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करें। आपके पास पते के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है। पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र या पासपोर्ट होना जरूरी है। फार्म जमा करते समय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करनी होगी।