एनपीएस वात्सल्य योजना
एनपीएस वात्सल्य योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक बचत योजना है। इस योजना में 18 साल तक के बच्चों के लिए खाते खोले जा सकते हैं। जिसमें उनके माता पिता या अभिभावकों को निवेश करना होता है। लेकिन जैसे ही बच्चे 18 साल के हो जाते हैं। तो यह योजना रेगुलर एनपीएस में परिवर्तित हो जाती है। जो बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काफी मददगार साबित होगी।
यह खाता एक व्यक्ति एक बार ही खोल सकता है। नाबालिक बच्चों के नाम पर इस योजना में खाता खोलने से उन्हें कम उम्र में ही फाइनेंस मैनेजमेंट के बारे में सीख मिल जाती है। इसके साथ ही उनके भविष्य के लिए एक अच्छा खासा फंड भी इकट्ठा हो जाता है। और साथ ही वह आगे चलकर के भी इस योजना में निवेश करके पेंशन फंड भी इकट्ठा कर सकते हैं। वहीं सरकार द्वारा अब एनपीएस वात्सल्य योजना में एंपलॉयर का कॉन्ट्रिब्यूशन भी अब 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है।
एनपीएस वात्सल्य योजना की परिपक्वता अवधि
योजना का मुख्य उद्देश्य
केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई एनपीएस वात्सल्य योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों के लिए उनके माता-पिता को शुरूआती बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। ताकि अभिभावक अपने बच्चे को नाम से निवेश करके उनके भविष्य को सुरक्षित कर सकें। और अपने बच्चों में भी निवेश करने की आदत डाल सकें।
एनपीएस योजाना के लाभ
- इस योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को बच्चों के लिए शुरूआती बचत और निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे बच्चे का भविष्य सुरक्षित होगा।
- इसके बाद भविष्य में आपके बच्चे को एक मुश्त राशी और पेंशन का लाभ प्राप्त होता रहेगा।
- यह योजना मूल रूप से मौजूदा एनपीएस का एक प्रकार है। जिसे बच्चों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है।
- यह एक टैक्स सेविंग योजना भी है।
एनपीएस वात्सल्य योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- जिस बच्चे के नाम पर खाता खोला जाएगा उसकी उम्र 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम या सरकारी कंपनी पंजीकृत भागीदारी फर्म भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- बैंक खाता विवरण
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
एनपीएस वात्सल्य योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
देश के जो कोई भी इच्छुक नागरिक एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खाता खुलवाना चाहते हैं, तो वे निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल NPS Vatsalya वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Register Now की लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर दर्ज कर OTP Generate करें के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में भरना है और Verify करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका डेटा पहले से दर्ज होगा, लेकिन कुछ जानकारियां आपको स्वयं भरना होगी।
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज़ अपलोड करना है।
- अब आपको भुगतान करते हुए सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- भुगतान करते ही आपका एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत खाता खुल जाएगा।