Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / मोहन चरण माझी: सरपंच से ओडिशा के मुख्यमंत्री तक का सफर, जाने पूरी जानकारी-

मोहन चरण माझी: सरपंच से ओडिशा के मुख्यमंत्री तक का सफर, जाने पूरी जानकारी-

ओडिशा में पहली बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है। ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मोहन चरण माझी को विधायक दल का नेता चुन लिया है। माझी चार बार के विधायक हैं। वह आदिवासी समुदाय से आते हैं। भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और देश के डिफेंस मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में इनको विधायक दल का नेता चुना गया।

हो चुका शपथग्रहण समारोह 

ओडिशा में नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी समेत मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 12 जून 2024 को हो चुका है। शपथ ग्रहण के लिए राजधानी भुवनेश्वर के जनता मैदान को चुना गया था। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह सहित 30000 लोग शामिल थे।

मोहन चरण माझी का राजनीतिक सफर

चौकीदार के बेटे मोहन चरण माझी ने करीब 3 दशक पहले गांव के सरपंच के रूप में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। 52 साल के माझी आदिवासी बहुल्य रायकला गांव से आते हैं। इन्होंने साल 1997 से 2000 के बीच गांव के सरपंच रहे। उसके बाद वह बीजेपी आदिवासी मोर्चा के सेक्रेटरी बने। साल 2000 में वह पहली बार क्योंझर के विधायक चुने गए। इसके बाद वह साल 2004, 2019 और इस बार 2024 में इसी सीट से विधायक का चुनाव जीते। स्नातक की डिग्री प्राप्त माझी वर्ष 1997-2000 तक गांव के प्रधान रहे। वर्ष 2000 में क्योंझर से विधायक चुने जाने से पहले माझी भाजपा के आदिवासी मोर्चा के सचिव भी थे। हालिया विधानसभा चुनाव में माझी ने बीजद की मीना माझी को हराकर क्योंझर सीट बरकरार रखी।

पिछली ओडिशा विधानसभा में वह विपक्ष के मुख्य सचेतक थे और कई अहम मुद्दों पर बीजद सरकार के खिलाफ मुखर रहे थे। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मोहन चरण माझी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से ओडिशा में बीजेपी को बहुमत मिला है बीजेपी ओडिशा के लोगों के विश्वास पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी। मोहन चरण माझी को विधायक के साथ बीजेपी के संगठन में काम करने का अच्छा अनुभव है।

फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं मोहन चरण माझी

हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में मोहन चरण माझी ने अपनी संपत्ति 1.97 करोड़ रुपए घोषित की थी। वह खुद को पेशे से किसान और समाजसेवक बताते हैं। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो माझी स्नातक पेशेवर हैं। 1993 में सीएस कॉलेज चंपुआ से बीए किया है। इसके बाद मोहन ने 2011 में ढेंकनाल लॉ कॉलेज से एल.एल.बी. किया है। यात्रा और खेल का शौक रखने वाले मोहन रायकला, क्योंझर में राइजिंग स्टार क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं।

निष्कर्ष – मोहन चरण माझी

हमने आपको ओडिशा के नये मुख्यमंत्री के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी है। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

इसे भी पढ़ें :- आयुष्मान भारत: इस योजना में होगा गंभीर बिमारी का इलाज, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *