पीएम ई ड्राइव योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी
पीएम ई ड्राइव योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने वालों को पहले साल में 10000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी। और दूसरे साल में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर बैटरी की क्षमता के आधार पर 5000 रुपए प्रति किलोवाट घंटा की सब्सिडी मिलेगी। लेकिन, पहले साल में कुल सब्सिडी 10000 रुपए से अधिक नहीं होगी। दूसरे साल में सब्सिडी कम होकर 2500 रुपए प्रति किलोवाट घंटा हो जाएगी। इस साल में कुल सब्सिडी 5000 रुपए तक सीमित होगी।
अन्य ई वाहनों पर सब्सिडी
एल 5 श्रेणी के तिपहिया वाहनों पर पहले साल में 50000 रुपए की सब्सिडी, और दूसरे साल में 25000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। ई रिक्शा खरीदने पर पहले साल में 25000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी, और दूसरे साल में सब्सिडी12500 रुपए हो जाएगी।
योजना में इलेक्ट्रिक कार नहीं शामिल
ई एम्बुलेंस पर सब्सिडी
पीएम ई ड्राइव योजना के तहत ई एम्बुलेंस के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इसके प्रदर्शन और सुरक्षा मानकों को स्वास्थ्य मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा।
ऐसे प्राप्त करें सब्सिडी
मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी पर सब्सिडी लेने के लिए खरीदार को आधार कार्ड के माध्यम से अपना वेरिफिकेशन कराना होगा। डीलर के पास जाने पर आधार कार्ड से उनका वेरिफिकेशन होगा और खरीदार के मोबाइल नंबर पर ई वाउचर जेनरेट करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा। उस ई वाउचर पर खरीदार और डीलर दोनों साइन करेंगे और उसे पीएम ई ड्राइव पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा और सब्सिडी डीलर के खाते में आ जाएगी।
लाभ के लिए अपलोड करनी होगी सेल्फी
योजना के तहत पीएम ई ड्राइव पोर्टल के जरिए एक आधार प्रमाणित ई वाउचर जारी किया जाएगा। इस पर खरीदार और डीलर विधिवत हस्ताक्षर कर उसे पोर्टल पर अपलोड करेंगे। खरीदार को योजना के तहत प्रोत्साहन का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी।