पीएम मुद्रा योजना
बिना गारंटी के 20 लाख लोन
भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं। जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं। उनके रास्ते में सबसे बड़ी मुश्किल होती है पैसों की, उन्हें अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों का इंतजाम करना होता है। भारत सरकार भी लोगों को बिजनेस शुरू करने में सहायता देने के लिए पीएम मुद्रा योजना चला रही है। पीएम मुद्रा योजना के तहत भारत सरकार पहले युवाओं को 10 लाख रुपए तक का बिजनेस लोन देती थी। जिसे अब बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। सरकार की ओर से यह लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे कारोबारियों और खुद का रोजगार शुरू करने वाले युवा उद्यमियों को उद्योग के लिए प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को आय-उत्पादक गतिविधियों के लिए 20 लाख रुपये तक का आसान जमानत-मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना है।
तीन कैटेगरी में मिलता है लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सरकार नॉन कॉरपोरेट और छोटे उद्योगों को शुरू करने या उनको बढ़ाने के लिए लोन देती है। ये लोन तीन कैटेगरी में दिया जाता है। जिसमें शिशु, किशोर और तरुण जैसी केटेगरी शामिल हैं।
- इसमें शिशु कैटेगरी में 50 हजार रुपए का
- किशोर कैटेगरी में 10 लाख रुपए का
- तरुण कैटेगरी में 20 लाख रुपए का लोन दिया जाता है।
पीएम मुद्रा योजना हेतु योग्यताएं
अगर आप भी पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करन चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है।
- आवदेन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- यदि आपने पहले से किसी बैंक से लोन लिया है और आप बैंक में डिफॉल्टर है, तो आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
- आवेदक को जिस व्यवसाय के लिए लोन चाहिए उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करन चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- वोटर कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
अगर आप भी पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करन चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आपको शिशु, किशोर और तरुण लोन के आप्शन को चुनें।
- इसके बाद जिस तरह का लोन चाहिए उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
- फार्म में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म के लिए जरूरी दस्तावेज सब्मिट करें।
- फिर इस फॉर्म को नजदीकी बैंक शाखा में जमा करें।
- इसके बाद सत्यापन यानी वेरिफिकेशन होगा।
- इसके बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।
- इसके बाद आप पीएम यानी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ ले पाएंगे।
निष्कर्ष – पीएम मुद्रा लोन योजना
हमने आपको केंद्र सरकार की पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.