Breaking News
Home / Initiatives / States / Central India / आयुष्मान भारत: इस योजना में होगा गंभीर बिमारी का इलाज, मिलेंगी ये नई सुविधाएं-

आयुष्मान भारत: इस योजना में होगा गंभीर बिमारी का इलाज, मिलेंगी ये नई सुविधाएं-

आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए खुशी की खबर है। आयुष्मान भारत योजना को सरकार द्वारा समय-समय पर उन्नत उपचार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अपडेट किया जाता रहता है। अब योजना में नई उच्च स्तरीय प्रक्रियाओं और दवाओं को भी शामिल किया गया है। नए पैकेज के लागू होने से आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को अधिक सुलभ और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, बल्कि चिकित्सालयों की क्षमता और गुणवत्ता में भी सुधार होगा, जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य प्रणाली को लाभ पहुंचेगा। नए हेल्थ पैकेज को जल्द ही योजना के अंतर्गत संबंधित चिकित्सालयों के लिए खोला जाएगा।

यह है योजना

आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। इस योजना में चिह्नित परिवार के सदस्यों का एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक का निश्शुल्क उपचार किया जाता है। उपचार के लिए बीमारियों के पैकेज निर्धारित किए गए हैं। इसमें केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित बीमारियों के अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा भी आवश्यकता के अनुसार लगातार कुछ बीमारियों को जोड़ा जा रहा है।

ये है नए पैकेज में

नए हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 में कुल 1952 प्रक्रियाओं को जोड़ा गया है, जो पहले 1670 थी। नए पैकेज में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है, जिससे लाभार्थियों को व्यापक चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इनमें रिकॉम्बिनेंट टिशू प्लास्मिनोजेन एक्टिवेटर, टेनेक्टेप्लेस, लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन, IV इम्यूनोग्लोबिन्स दवाएं शामिल हैं। ये दवाएं गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

आयुष्मान योजना के तहत नॉर्मल डिलेवरी, ब्लड कैंसर, ब्रेन ट्यूमर का इलाज भी मुफ्त होगा। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नई पैकेज सूची में 274 पैकेज के रेट्स को बढ़ाया गया है। साथ ही इस सूची में 355 नई प्रक्रियाओं को भी जोड़ा गया है। आयुष्मान योजना के तहत अब बोनमेरो ट्रांसप्लांट और न्यूरो रेडियोलॉजी जैसे आधुनिक उपचार पद्धति और दवाओं को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा गर्भावस्था के दौरान जोखिम होने पर गंभीर स्थिति में ग्रामीण स्तर पर भी आयुष्मान योजना के तहत इलाज मिल सकेगा। इस योजना के लिए नई पैकेज सूची भी जारी की गई। जिसमें जटिल बीमारियों के इलाज को जोड़ा गया है।

उन्नत चिकित्सा उपकरण और तकनीक के उपयोग

नए पैकेज से लाभार्थियों को व्यापक और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे उनका उपचार अधिक प्रभावी और सुलभ होगा। अस्पतालों के लिए यह पैकेज उन्नत चिकित्सा उपकरण और तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देगा, जिससे वे अधिक रोगियों का इलाज कर सकेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

प्रक्रियाओं की दरों में वृद्धि

आयुष्मान योजना के नए पैकेज में कई प्रमुख विशेषताओं के लिए उपचार की प्रक्रियाओं के दरों में वृद्धि की गई है। इनमें मेडिकल ऑन्कोलॉजी में 52 उपचार प्रक्रियाएं, जनरल सर्जरी में 72 उपचार प्रक्रियाएं, न्यूरोसर्जरी में 29 उपचार प्रक्रियाएं, ओबीजी और गाइनक में 21 उपचार प्रक्रियाएं, और यूरोलॉजी में 83 उपचार की प्रक्रियाएं शामिल हैं। इससे इन विशेषताओं में उच्च गुणवत्ता वाले उपचार की सुलभता और भी बढ़ेगी।

अत्याधुनिक जांच और प्रत्यारोपण भी शामिल

सरकार ने कैंसर एवं गंभीर रोगों की अत्याधुनिक जांच यूएसजी और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन यूएसजी, सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस माइक्रोवेव एब्लेशन नए पैकेज में शामिल हैं। इन प्रक्रियाओं में उच्च गुणवत्ता वाले इम्प्लांट्स जैसे आरएफ प्रोब और माइक्रोवेव एंटेना शामिल हैं। नवीन पैकेज में उन्नत चिकित्सा तकनीकों इंटरवेंशनल न्यूरो रेडियोलोजी और बोन मेरो ट्रांसप्लांट जैसी आधुनिक उपचार पद्धति को जोड़ा गया है।

महिलाओं  के लिए नवीन प्रक्रियाएं

प्राथमिक एवं सामुदायिक शासकीय चिकित्सालयों में भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ग्रामीण स्तर तक उपचार संभव होगा। उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था के लिए कैंसरियन हिस्टेरेक्टॉमी और फटे हुए पेट का बंद करना जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाएं पैकेज में शामिल की गई हैं। ये शल्य चिकित्सा प्रक्रियाएं विशेष रूप से जटिल परिस्थितियों में माताओं और शिशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। योजना अंतर्गत निःशुल्क और उच्च गुणवत्ता वाली इन नवीन चिकित्सा सुविधाओं से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी।

ट्यूमर के इलाज में राहत 

आयुष्मान भारत योजना में 282 नई सुविधाएं जुड़ने से ब्रेन और ट्यूमर का उपचार भी आसान हो गया है। इसमें होने वाले अल्ट्रासाउंड और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्लेशन और अल्ट्रासाउंड और सीटी गाइडेड पर्क्यूटेनियस माइक्रोवेव एब्लेशन जैसी प्रक्रियाएं भी आयुष्मान योजना के फ्री पैकेज में शामिल कर ली गई हैं।

गंभीर बीमारी की महंगी दवाएं भी शामिल

नए पैकेज में गंभीर बीमारियों में उपयोग होने वाली महंगी दवाईयों को भी शामिल किया गया है। जिसमें रिकॉम्बिनेंट टिशू प्लास्मिनोजेन एक्टिवेटर, टेनेक्टेप्लेस, लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन, आईवी पैरालिसिस की दवाएं- एडवांस दवाइयां और इम्यूनोग्लोबिंस दवाएं शामिल हैं। ये दवाएं गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

एयर एम्बुलेंस नि:शुल्क 

आयुष्मान कार्डधारकों को नि:शुल्क उपचार व दवा के साथ एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी मुफ्त में मिलने जा रही है। दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, औद्योगिक दुर्घटना सहित किसी आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस के जरिए देश प्रदेश के बड़े अस्पतालों में शिफ्ट कर नि:शुल्क उपचार कराया जाएगा। इसमें आने वाला खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा। कार्ड न होने पर एयर एम्बुलेंस का चार्ज ही 2 लाख घंटे के हिसाब से देना पड़ सकता है।

अब ये फायदे मिलेंगे

आयुष्मान योजना में ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी तो प्राइवेट अस्पतालों में हो जाती थी, अब कीमोथैरेपी भी प्राइवेट हॉस्पिटल के पैकेज में शामिल की गई है। बर्न केस में 40% से कम जलने पर ही मरीजों को प्राइवेट हास्पिटल में आयुष्मान योजना का लाभ मिलता था। ऐसे में गंभीर रूप से जले मरीजों को सरकारी हॉस्पिटल जाना पड़ता था। इस पैकेज को ओपन किया है। हार्ट अटैक में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी से पहले की जांचों और दवाइयों का लाभ सरकारी अस्पतालों में ही मिलता था। अब इसे भी प्राइवेट हास्पिटल में शामिल किया गया है।

निष्कर्ष – आयुष्मान भारत योजना

हमने आपको आयुष्मान भारत योजना की नई अपडेट के बारे में जानकारी दी है। जानकारी प्राप्त करके आप भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *