इस दिन जारी होगी योजना की 18वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक सरकार के द्वारा 17 किस्त जारी की जा चुकी हैं। और अब 18वीं क़िस्त जारी होने वाली है। इस योजना की 18 वीं क़िस्त किसानों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से अक्टूबर 2024 में जारी कर दी जाएगी। जो कि अक्टूबर के पहले और दुसरे हफ्ते के बीच में जारी की जा सकती है। योजना के तहत 17वीं क़िस्त के माध्यम से देश के 9 करोड़ किसानों को 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक की रकम दी जा चुकी है।
इस वजह से रुक सकती है किस्त
- यदि पंजीकृत किसान का पोर्टल में KYC पूर्ण नहीं हुआ है और बैंक खाते में DBT भी इनेबल नहीं है। तो उन्हें किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- अगर किसानों के भूलेखों का अंकन और बैंक खातों में आधार सीडिंग को पूर्ण नहीं किया है। तो उन्हें किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- अगर पंजीकृत किसान के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में है। या कोई भी सदस्य आयकर दाता है। तो उन्हें किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- जो किसान लघु और सीमांत किसानों की श्रेणी में नहीं आते हैं। उन्हें 18वीं क़िस्त से वंचित कर दिया जाएगा।
- किसानों ने अगर गलत जानकारी दी है, या उनके आवश्यक दस्तावेज़ पूरे नहीं हैं तो उन्हें किस्त का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- पंजीकृत किसान के परिवार की आय 250000 रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
eKYC कराने की आसान प्रक्रिया
अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार 18वीं किस्त जारी कर सकती है। लेकिन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिन्होंने ई-केवाईसी करवा ली है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो 18वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसलिए बहुत निम्न प्रक्रिया को अपनाकर जल्दी से ई-केवाईसी करवा लें।
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर Farmers Corner सेक्शन में eKYC का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- अब eKYC पेज पर अपना आधार नंबर फीड करना होगा।
- फिर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- इसके बाद ओटीपी फीड करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही eKYC पूरी हो जाएगी।
- अंत में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिससे मालूम पड़ेगा कि eKYC की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
आवश्यक दस्तावेज
अगर आप योजना का लाभ लेने के लिए पीएम किसान योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- कृषि भूमि के कागज
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
पीएम किसान 18वीं किस्त का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर कार्नर पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अब आपको “नो योर स्टेटस” के आप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके समाने सभी जानकारी दिखने लगेगी।
- फिर आपको पेमेंट स्टेटस पर क्लिक कर देना है और इसमें योजना की क़िस्त से सम्बंधित सभी जानकारी दिखने लगेगी।
संपर्क विवरण
यदि किस्त तय तारीख के बाद भी आपके खाते में नहीं आती है, तो ऐसी स्थिति में आपको अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको इस योजना से जुड़ी कोई भी हेल्प चाहिए या और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर –14599 पर कॉल कर सकते हैं।
ईमेल आईडी – [email protected]