पीपीएफ योजना में सुरक्षित आपके पैसे
पीपीएफ योजना के तहत खोले गए अकाउंट में निवेश करना काफी सुरक्षित है। इसमें पैसे सुरक्षित रहने की गारंटी खुद सरकार की होती है। यह खाता आप पोस्ट ऑफिस समेत देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं। इसके लिए भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
7.1% का शानदार ब्याज
पीपीएफ योजना सरकार की बड़े फायदे देने वाली योजना है। इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को फिलहाल 7.1% की दर से ब्याज दर मिल रहा है।
500 रुपए से शुरू खुलवा सकते हैं खाता
(पब्लिक प्रोविडेंट फंड) पीपीएफ योजना में निवेश की शुरुआत आप कम से कम 500 रुपए से कर सकते हैं। और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक सालाना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है, लेकिन इसे और 5 – 5 सालों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
ऐसे बनेंगे करोड़पति
केवल रोज 416 रुपए की बचत करके आप करोड़पति कैसे ऐसे बनेंगे। अगर आप रोजाना 416 रुपए बचाते हैं, तो एक महीने में 12500 रुपए इकट्ठा हो जाएंगे और साल भर में आपके पास 1.5 लाख रुपए होंगे। इस रकम को आप पीपीएफ योजना में निवेश करते हैं और इसे मैच्योरिटी के बाद 10 साल के लिए और बढ़ाते हैं। यानी मैच्योरिटी तक जमा रकम को निकालने के बजाय 5 – 5 साल के लिए और आगे बढ़ाते हैं, तो फिर आपका ये निवेश 25 साल में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा। साथ ही 7.1% ब्याज दर से अगर कैलकुलेट करें तो 25 सालों के बाद मैच्योरिटी के समय आपके पास 1,03,08,015 रुपए होंगे।
टैक्स छूट का लाभ भी मिलेगा
इस योजना में निवेश के कई फायदे और भी हैं। आप इसके जरिए टैक्स की बचत कर सकते हैं। पीपीएफ योजना में इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा आप इस योजना में एकमुश्त या फिर किश्तों में निवेश कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि पीपीएफ योजना में निवेश, प्राप्त ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला अमाउंट पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
बीच में भी निकाल सकते हैं पैसे
15 साल की मैच्योरिटी वाली इस योजना से आप इमरजेंसी के दौरान 50% राशि निकाल सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि निवेश की अवधि 6 साल पूरी होनी चाहिए। तीन वर्ष तक पीपीएफ खाते को चलाने के बाद आप इस पर लोन ले सकते हैं। लोन की सुविधा अकाउंट खोलने के 3 वर्ष से लेकर छठवें वर्ष तक उपलब्ध होती है।
बच्चों के नाम पर भी खुलवा सकते हैं खाता
पीपीएफ योजना का खाता आप पोस्ट ऑफिस समेत देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं। आप नाबालिग बच्चों के नाम से पीपीएफ खाता खुलवा सकते हैं, लेकिन इसके लिए एक अभिभावक होना अनिवार्य है। बच्चे के खाते से होने वाली कमाई को अभिभावक की आय में जोड़ा जाता है।
5 तारीख को करें निवेश पाएं ज्यादा लाभ
पीपीएफ योजना में निवेश को लेकर कुछ नियम तय किए गए हैं, उनमें एक खास ये है कि अगर आप पीपीएफ में पैसे महीने की 5 तारीख को करते हैं, तो फिर आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलता है। दरअसल, ऐसा करने पर आपको उस पूरे महीने का ब्याज मिल जाएगा। लेकिन अगर आप पीपीएफ खाते में 6 तारीख या उस महीने की आखिरी तारीख तक जमा करते हैं, तो उस पर ब्याज अगले महीने से जुड़ता है। ब्याज की गणना 5वें दिन की समाप्ति और हर महीने के अंतिम दिन के बीच न्यूनतम शेष राशि पर की जाती है।