राजस्थान: किसानों को कृषि ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजेगी सरकार, आज ही करें आवेदन-
The Indian Iris
22 days ago
19 Views
किसानों को उनकी खेती में अच्छा लाभ मिले इसके लिए सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य के किसानों के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम नाम से एक कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत उन्नत तकनीक की खेती करने के लिए ट्रेनिंग के लिए किसानों को विदेश भेजा जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के किसान विदेश जाकर हाई-टेक खेती के गुण सीखेंगे। इस प्रोग्राम को चलाने का सरकार का उद्देश्य है, कि किसान आधुनिक तकनीक से खेती-किसानी, बागवानी करने वाले देशों में जाएं और वहां की तकनीक सीखकर आएं। ऐसे में अपने देश में भी उन्नत खेती को बढ़ावा मिलेगा, और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। राजस्थान की कृषि केवल मानसून पर आधारित है। विदेश में प्रशिक्षण मिलने के बाद उन्हें नई-नई तकनीक और कृषि नवाचारों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसका लाभ वे राजस्थान में कृषि के नवाचार और फसलों के उत्पादन में कर सकेंगे।
राज्य के 100 किसान जाएंगे विदेश
राजस्थान के 100 युवा प्रगतिशील किसानों को किसान नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत इजरायल सहित अन्य देशों में कृषि ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। पहले चरण में राज्य के 10 कृषि विभाग से खेती और डेयरी में प्रगतिशील 100 किसानों का चयन किया जाएगा। योजना का लाभ सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला किसानों को दिया जाएगा। साथ ही दुग्ध उत्पादन, पशुपालक भी योजना के लिए चुने जाएंगे।
किसानों को दी जाएगी कृषि ट्रेनिंग
जिन किसानों का इस योजना के लिए चयन होगा, उन्हें विदेश में कम जमीन, कम पानी में पॉली हाउस और ऑफ सीजन में बेहतर खेती के तरीके और तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कम पानी में भी अधिक उत्पादन वाली फसलों को उगाने की तकनीक सीखने का मौका मिलेगा। इससे पहले भी किसानों को
इजरायल में टेक्निकल ट्रेनिंग दी गई है।
किसान नई तकनीक से कर सकेंगे खेती
विदेश में जाकर आने वाले किसान उन्नत कृषि तकनीकों के लाभ से अवगत हो सकेंगे। इस योजना के जरिए किसानों को दुनिया की नई-नई कृषि तकनीक के साथ-साथ कृषि उपकरण और संसाधनों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। विदेश यात्रा से मिले अनुभव के आधार पर वो अपने खेत में भी नई तकनीक से खेती कर अपनी उपज बढ़ा सकेंगे।
किसानों की आमदनी में होगी बढ़ोतरी
राजस्थान के किसान इजराइल में खेती के तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने जाएंगे। इससे यहां भी उन्नत खेती को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। कम पानी में अधिक उत्पादन वाली फसलों को करने की तकनीक सीखने को मिलेगी।
सरकार उठाएगी खर्च
योजना के तहत उच्च पशुपालन तकनीकों का उपयोग करने वाले पशुपालकों को प्राथमिकता दी जाएगी। कृषक और पशुपालक का चयन विभागीय कमेटी स्कोर क्राइटेरिया के आधार पर किया जाएगा, इसमें उनकी शिक्षा, अनुभव और तकनीकी दक्षता को ध्यान में रखा जाएगा। चयनित किसानों को विदेश भेजने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सरकार द्वारा की जाएंगी विदेश से लौटने के बाद किसानों को अपने अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा करना जरूरी होगा।
विदेश जाने हेतु किसानों का चयन
किसानों को उनके आवेदन करने के समय से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषकों का चयन किया जाएगा। जो किसान उच्च कृषि तकनीक अपनाकर कृषि विभाग द्वारा जिला राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ हो, कृषक, पंचायती राज संस्था, सहकारी संस्था, वाटर यूजर एसोसिएशन, कृषि मंडी आदि में गत 10 वर्षों में किसी पद पर रहा हो या एफपीओ का सदस्य हो। कृषक के विरूद्ध पूर्व-वर्तमान में संज्ञेय अपराध के प्रकरण लम्बित न हो, कम से कम माध्यमिक स्तर की शैक्षणिक योग्यता धारक हो एवं कृषक के पास वैध पासपोर्ट हो उन्हीं किसानों को योजना के तहत विदेश भेजने के लिए चयनित किया जाएगा।
योजना में आवेदन हेतु योग्यताएं
राज्य के जो भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके पास निम्न योग्यताओं का होना अनिवार्य है।
- आवेदक किसान को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसानों की उम्र कम से कम 50 साल होनी चाहिए।
- किसान के पास किसान या पशुपालन के पास पासपोर्ट होना जरूरी है।
- किसान के नाम पर पिछले 10 साल से कम से कम 1 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि होना चाहिए।
- डेयरी या पशुपालन में भी आवेदक को 10 साल से डेयरी से जुड़ा होना अनिवार्य है।
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
राज्य के इच्छुक किसान राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधित सभी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलता है। आवेदन प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए पोर्टल पर विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
निष्कर्ष – राजस्थान किसान
हमने आपको राजस्थान सरकार द्वारा किसानों को कृषि ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजने की योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट
http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।
agriculture government scheme Rajeshthan Scheme for farmers technical training for farming 2024-09-11