इस योजना का शुभारंभ राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम, राजस्थान सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना के तहत कॉर्पोरेट जगत को term loan की सुविधा दी जाएगी, जिससे उनकी विभिन्न वित्तीय जरूरते पूरी हो सके ।
पात्रता:·
- कंपनी RIICO के अलावा वित्तीय संस्थानों / बैंकों की भी कर्जदार हो ।
- कंपनी का पिछले 3 साल का रेकॉर्ड अच्छा हो ।
- कंपनी का सालाना कारोबार 1000 लाख हो ।
- Debt equity अनुपात 1: 1.5 से अधिक नहीं हो ।
लाभ:·
- रु 1000 लाख तक का term loan प्रदान की जाएगी ।
- समय पर भुगतान करने पर 2% की छूट ।
- ऋण चुकाने की अधिकतम अवधि 5 साल ।
अधिक जानकारी के लिए : यहाँ क्लिक करे
डाउनलोड करे समुदाय आधारित Join R App: