यूनिफाइड पेंशन योजना
यूपीएस के तहत अब रिटायर्ड कर्मचारियों को 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी का 50% निश्चित पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। योजना के मुताबिक इस पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक नौकरी करनी होगी। योजना के तहत अगर कर्मचारी की मौत हो जाती है। तो परिवार को भी एक निश्चित पेंशन दिया जाएगा, जो रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को मिलने वाले पेंशन का 60% होगा। मिनिमम एश्योर्ड पेंशन भी दिया जाएगा, जिसका मतलब है कि जो लोग 10 साल तक ही नौकरी करते हैं तो, उन्हें कम से कम 10 हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी।
यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ
यूनिफाइड पेंशन योजना को सरकारी कर्मचारियों को निश्चित पेंशन और फैमिली पेंशन की गारंटी देकर बेहतर वित्तीय सुरक्षा पेश करने के लिए तैयार किया गया है। इसके अलावा, जैसे-जैसे महंगाई बढ़ेगी, वैसे ही इस योजना के तहत पेंशन में बढ़ने का भी प्रावधान है। यूपीएस में रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी की राशि के अलावा एक और एकमुश्त राशि से अलग से मिलेगी। यह राशि सेवाकाल में हर छह महीने की सेवा के बदले एक माह के मासिक वेतन का दसवां हिस्सा जुड़कर सेवानिवृत्ति पर मिलेगा।
एनपीएस या यूपीएस दोनों में से एक को चुनना होगा
यूपीएस और एनपीएस में से आपको कोई एक चुनना होगा। अगर आपने यूपीएस का विकल्प एक बार चुन लिया तो कभी भी एनपीएस नहीं चुन पाएंगे। वहीं अगर आपने एनपीएस का विकल्प चुन लिया तो कभी भी यूपीएस का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में आने वाले जितने कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं या 1 अप्रैल 2025 तक सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें इस एनपीएस और यूपीएस में से किसी एक को चुनने का अवसर मिलेगा। ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके रिटायमेंट बेनेफिट्स को फिर कैलकुलेट करके बकाया का ब्याज समेत भुगतान किया जाएगा। यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ लगभग 23 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। अगर राज्य सरकारें अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए भी यूनीफाइड पेंशन योजना लागू करती हैं, तो राज्य सरकारों के 90 लाख कर्मचारियों को भी फायदा हो सकता है।
यूपीएस में देना होगा इतना योगदान
सरकार के यूपीएस योजना के तहत एनपीएस के जैसे ही सैलरी में से योगदान देना होगा। सरकारी कर्मचारियों को यूपीएस के तहत 10% का योगदान देना होगा। सरकार ने यूपीएस में अपना योगदान 14% से बढ़ाकर 18.5% कर दिया है। यानी कि कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक अच्छी पेंशन मिल सकती है।
50 हजार सैलरी होगी तो इतनी मिलेगी पेंशन
योजना के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद 12 महीने के एवरेज बेसिक सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। यूपीएस के तहत यदि आपके अंतिम 12 महीने की एवरेज बेसिक सैलरी 50 हजार रुपए है तो आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 25 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। हालांकि इसके बाद महंगाई भत्ता अलग से जोड़ा जाएगा।