आज 20 फरवरी 2025 को योगी सरकार का 9वां बजट 2025 पेश होने जा रहा है, जो रोजगार, उद्योग व गरीबों के उत्थान पर केंद्रित होगा। इसके जरिए सरकार जीरो पावर्टी योजना, मुख्यमंत्री युवा योजना, स्मार्टफोन खरीद व नए एक्सप्रेस वे बिछाने के साथ-साथ किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए खजाना खोलेगी। यह बजट इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा, किसानों को समर्पित होगा।
8 लाख करोड़ का होगा बजट
2025-2026 का यूपी बजट 8 लाख करोड़ रुपए से 8.15 लाख करोड़ रुपए तक हो सकता है। इसमें करीब 25 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाओं के ऐलान की उम्मीद है। इसके जरिए जहां वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साधने में मदद मिलेगी, वहीं राज्य की जीडीपी में भी इजाफा होगा।
इन मुद्दों पर भी होगा फोकस
यूपी सरकार के बजट 2025 में निम्न मुद्दों पर भी फोकस हो सकता है।
- तहसील स्तर पर स्थित छोटे बस अड्डों के लिए धनराशि बढ़ सकती है।
- राज्य कर्मियों के भत्ते बढ़ सकते हैं।
- आउटसोर्स कर्मचारियों को मिल सकती है राहत।
- आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर राज्य वेतन समिति की घोषणा हो सकती है।
- गन्ना किसानों के लिए तय हुए 370 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से रखी जाएगी रकम।
- खाद, बीज, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम और कम्युनिटी सेंटर पर भी होगा फोकस।
- लखनऊ मेट्रो के द्वितीय चरण का कार्य।
- नई बसों की खरीद और नए बस अड्डे, मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य।
इन योजनाओं का होगा इतना बजट
यूपी बजट 2025-2026 में सबसे ज्यादा फोकस एक्सप्रेसवे, मेट्रो व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को आगे बढ़ाने पर होगा। 320 किमी के विन्ध्य एक्सप्रेसवे, चंदौली से गाजीपुर तक पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए स्पर का निर्माण, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए रीवा मार्ग से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे का निर्माण के लिए भारी धनराशि का प्रावधान होगा। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भी और रकम की जरूरत है। गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से हरिद्वार तक भी जोड़ने की योजना भी सामने आएगी। सीएम युवा योजना में 1000 करोड़ रुपये की रकम होगी। जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी जैसी परियोजनाओं को रफ्तार मिलेगी। वहीं निवेशकों को उद्योग लगाने की एवज में मिलने वाली इन्सेंटिव के लिए भी भारी रकम रखी जाएगी।
निष्कर्ष – यूपी बजट 2025
हमने आपको आज पेश होने वाले यूपी बजट 2025 के बारे में जानकारी दी है। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।