कन्या सुमंगला योजना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेटियों का सामाजिक उत्थान करने और उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने एवं स्वास्थ्य की देखभाल करने हेतु 6 किस्तों में 25000 रुपए दिए जाते हैं।
- पहली किस्त बेटी के जन्म के समय 2000 रुपए की दी जाती है।
- दूसरी किस्त एक साल बाद जब सभी टीके लग जाते हैं उसके बाद 1000 रुपए की दी जाती है।
- तीसरी किस्त पहली कक्षा में प्रवेश के दौरान 2000 रुपए की दी जाती है।
- चौथी किस्त 6वीं कक्षा में दाखिला लेने के दौरान 2000 रुपए की की दी जाती है।
- पांचवी किस्त 3000 रुपए की कक्षा 9वीं कक्षा में दाखिला लेने के समय, और
- छठवीं किस्त स्नातक या डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के समय 5000 रुपए की दी जाती है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी पहल है, जो बेटियों के कल्याण और शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों को उनका उचित स्थान दिलवाना है। क्योंकि आज भी हमारे समाज में प्रचलित कुरीतियों एवं भेदभाव जैसे की कन्या भ्रूण हत्या, असमान लिंग अनुपात, बाल विवाह एवं बालिकाओं के प्रति परिवार की नकारात्मक सोच के कारण महिलाएं स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से वंचित है। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के जरिए बालिकाओं को उनके जन्म से लेकर विवाह तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। ताकि वित्तीय सहायता प्राप्त करके बेटियां शिक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सकें।
कन्या सुमंगला योजना हेतु योग्यताएं
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप के पास निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है।
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रूपए या इससे कम होनी चाहिए।
- एक परिवार की केवल दो ही लड़कियां इस योजना का लाभ लेने की पात्र हैं।
- अगर किसी महिला की पहली संतान लड़की है और अगले प्रसव से जुड़वां बच्चियां जन्म लेती हैं, ऐसे में तीनों बालिकाएं कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने की पात्र हैं।
आवश्यक दस्तावेज
- माता-पिता का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बालिका और माता-पिता की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण
कन्या सुमंगला योजना हेतु आनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.
in/women_welfare/index.php पर जाना होगा। - वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने सुमंगला योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- अब फॉर्म में बालिका की मांगी गयी सभी जानकारियों को दर्ज कर देना है।
- इसके बाद आपको फॉर्म में बैंक पासबुक की पीडीएफ अपलोड करनी है।
- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद GO पर क्लिक कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को यदि एक बालिका के लिए आवेदन फॉर्म भरना है तो उन्हें गर्ल चाइल्ड-1 पर क्लिक करना है। .
- अगर दूसरी बालिका का आवेदन फॉर्म भरना है तो आवेदक को गर्ल चाइल्ड-2 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आवेदक के सामने भरा गया आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। यहाँ आपको अन्य पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
कन्या सुमंगला योजना हेतु ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाते है। फिर भी कुछ ऐसे आवेदक है जो ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं, तो वह अपना आवेदन ऑफलाइन भी कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले सम्बन्धित कार्यालय में जाना होगा।
- वहां जाकर कन्या सुमंगला योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना है और मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
- अब इस फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा कर देना है जहां से आपने इसको प्राप्त किया था।
- इसके बाद आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी यदि फॉर्म में सभी जानकारी सही पायी जाती है तो आपको योजना का लाभ दे दिया जायेगा।
संपर्क विवरण
अगर आपको कन्या सुमंगला योजना से जुड़ी कोई समस्या या परेशानी आती है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 18008330100 एवं 18001800300
निष्कर्ष – कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश
हमने आपको उत्तर प्रदेश की कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.