Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / हर घर जल गांव: महाकुंभ – 2025 में योगी सरकार की ये खास पहलें, जाने सब कुछ-

हर घर जल गांव: महाकुंभ – 2025 में योगी सरकार की ये खास पहलें, जाने सब कुछ-

कभी प्यासे रहे बुंदेलखंड में योगी सरकार के प्रयास से पेयजल की समस्या का समाधान हो गया है। योगी सरकार महाकुम्भ 2025 में हर घर जल गांव बसाएगी। पेयजल का समाधान, मेरे गांव की पहचान थीम पर यह गांव 40 हजार वर्ग फिट एरिया में बसेगा। इसमें एक तरफ जहां जल जीवन मिशन बुंदेलखंड में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की कहानी सुनाई जाएगी, वहीं दूसरी तरफ महाकुम्भ में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के नए गांवों की सफलता की दास्तां से भी श्रद्धालु, पर्यटक व कल्पवासी परिचित होंगे। योगी सरकार के मार्गदर्शन में ग्रामीण जलापूर्ति व नमामि गंगे विभाग महाकुम्भ में इसकी तैयारी कर रहा है।

सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहल

महाकुम्भ में ग्रामीण जलापूर्ति और नमामि गंगे विभाग ‘जल मंदिर’ की स्थापना करेगा। भगवान शिव की जटा से गंगा प्रवाहित होती दिखाई देगी, जो जल के महत्व और उसके संरक्षण का संदेश देगा। यहां हर सुबह और शाम जल आरती आयोजित होगी, जिसमें जल संरक्षण का महत्व रेखांकित किया जाएगा।

योगी सरकार की उपलब्धियां

योगी सरकार के नेतृत्व में बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में जल जीवन मिशन के जरिए अभूतपूर्व बदलाव आया है। जिन गांवों में पानी की कमी के कारण शादी तक नहीं हो पाती थी, अब वहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध है। महिलाओं को पानी लाने के लिए मीलों तक सफर नहीं करना पड़ता। ललितपुर, महोबा और बांदा जैसे जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में हुए बदलाव की कहानियां प्रदर्शनी में प्रमुखता से दिखेंगी। यह प्रदर्शन ग्रामीण जीवन में पेयजल की भूमिका को रेखांकित करेगा।

51 दिन तक चलेगी प्रदर्शनी

सफलता की इस कहानी को लेकर पेयजल का समाधान, मेरे गांव की नई पहचान थीम पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी 5 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगी। 51 दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी में अलग-अलग कार्यक्रम भी होंगे। प्रदर्शनी में बुंदेलखंड के ग्रामीण महिलाओं को मंच मुहैया कराया जाएगा, जिसमें वे बुंदेलखंड में बदलाव की कहानी बयां करेंगी। डबल इंजन सरकार के अतुलनीय कार्य को महाकुम्भ में शुद्ध पानी से जीवन में आए बदलाव की कहानी को बयां करेंगी।

प्रदर्शनी में 5 भाषाओं में मिलेगी जानकारी

महाकुम्भ में देश के विभिन्न राज्यों व हिस्सों से श्रद्धालु, पर्यटक आएंगे। इसलिए प्रदर्शनी में हर जानकारी बहुआयामी भाषाओं में मिलेगी। यहां हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, तेलगू व मराठी में लोग जल जीवन मिशन के माध्यम से बदले यूपी के बारे में अवगत हो सकेंगे। प्रदर्शनी में जल जीवन मिशन से विंध्य-बुंदेलखंड में आए बदलाव को लेकर सफलता की कहानी का भी संकलन पुस्तक के माध्यम से प्रदर्शित होगा।

जल मंदिर भी देगा संदेश

ग्रामीण जलापूर्ति व नमामि गंगे विभाग की तरफ से महाकुम्भ में जल मंदिर भी बनाया जाएगा। जल मंदिर में भगवान शिव की जटा से गंगा धरती पर आएंगी। इसके जरिए संदेश दिया जाएगा कि जल प्रसाद है। जल जीवनदायिनी है। इसे बर्बाद न करें, बल्कि इसका संरक्षण करें। जल मंदिर में सुबह-शाम जल आरती भी होगी। इस आरती में जल जीवन मिशन की गाथा, जल संरक्षण का संदेश भी होगा।

निष्कर्ष  – हर घर जल गांव 

हमने आपको योगी सरकार की महाकुंभ 2025 में हर घर जल गांव मिशन के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं, सभी जानकारी रोचक लगी होगी। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

इसे भी पढ़ें:- हेरिटेज नीति: यूपी के किले और महलों की बदलेगी तस्वीर इस नई नीति से, जानिए कैसे

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *