Breaking News
Home / Welfare Schemes / For All / मुख्यमंत्री सुपोषण: यूपी में योगी सरकार शुरू करेगी ये योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ-

मुख्यमंत्री सुपोषण: यूपी में योगी सरकार शुरू करेगी ये योजना, जानें किसे मिलेगा लाभ-

योगी सरकार उत्तर प्रदेश के बच्चों और गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। कुपोषण मुक्त उत्तर प्रदेश का सपना अब हकीकत बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि, प्रदेश में जल्द ही मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस नई पहल को प्रदेश के जीरो पॉवर्टी मिशन से भी जोड़ा गया है। यह योजना विशेष रूप से गरीब, वंचित और आकांक्षात्मक क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों और परिवारों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना 

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत 3 से 6 साल तक के बच्चों को हर सुबह आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा पौष्टिक नाश्ता, जिसमें दूध, फल और अन्य पोषक आहार शामिल होंगे। इसके साथ ही खास बात यह है कि जिन गरीब परिवारों के पास पशुधन नहीं है, उन्हें सरकार खुद गाय उपलब्ध कराएगी, जिससे घर में दूध की व्यवस्था हो सके और पोषण स्तर बेहतर हो सके।

योजना का मुख्य उद्देश्य 

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि भविष्य गढ़ने की नींव है। प्रदेश के सभी नागरिकों खास तौर पर गरीब परिवार के बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

योजना की खास बातें 

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की खास बातें इस प्रकार हैं।

  • आंगनबाड़ी केंद्रों पर रोज मिलेगा पौष्टिक नाश्ता।
  • हर गरीब परिवार को गाय देने की योजना।
  • टेक होम राशन हर जिले में।
  • स्वादिष्ट, देसी और हेल्दी फूड।
  • बच्चों, महिलाओं और माताओं का विशेष ध्यान।

टेक होम राशन हर जिले में 

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत टेक होम राशन की व्यवस्था भी अब और मजबूत की जाएगी। वर्तमान में 43 जिलों में मौजूद 204 यूनिट्स की तर्ज पर अब हर जिले में THR (Take Home Ration) यूनिट बनाई जाएगी, ताकि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं तक गुणवत्ता युक्त पोषण समय पर पहुंचे। टेक होम राशन में हर जिले की विशेष फसलों और स्वादों को शामिल किया जाएगा, जैसे प्रतापगढ़ का आंवला, बुंदेलखंड का श्री अन्न और देसी गुड़. इससे न सिर्फ भोजन स्वादिष्ट होगा, बल्कि स्थानीय किसानों को भी फायदा मिलेगा।

पारदर्शिता और तकनीक से निगरानी

सरकार की योजना है कि निर्माण से लेकर पैकेजिंग और वितरण तक की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और तकनीक आधारित हो। स्टंटिंग, अंडरवेट और कुपोषण जैसे मुद्दों की लगातार निगरानी के लिए स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग एक साथ मिलकर काम करेंगे।

निष्कर्ष –  मुख्यमंत्री सुपोषण योजना 

हमने आपको योगी सरकार की यूपी मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के बारे में जानकारी दी है। आप पूरी जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट हमें Comment box में बताना ना भूलें। हमारी वेबसाइट http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।

इसे भी पढ़ें:- यूपी: अनंत नगर योजना का हुआ शुभारंभ, जाने लाभ, आवेदन प्रक्रिया व अंतिम तिथि-

About The Indian Iris

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *