एक स्कूल एक खेल: खेलों में बनेगा करियर, यूपी में शुरू हुई ये योजना, जाने सब कुछ-
The Indian Iris
July 20, 2024
101 Views
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक स्कूल एक खेल योजना शुरू की जा रही है । इससे वहां खेल का बेहतर माहौल तैयार होगा। साथ ही गांव के खेल में प्रतिभा रखने वाले लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। बेसिक शिक्षा से संबंधित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को खेलों के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध हो सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब प्राथमिक व उच्च विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को अन्य कार्य के साथ-साथ विशेष तौर पर विभिन्न खेलों की गतिविधियों के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है। खेल के हिसाब संबंधित स्कूल के ग्राउंड भी तय होगा।
एक स्कूल एक खेल योजना
स्कूल में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ खेल में प्रतिभाग कराने का नियम है, लेकिन खेलों की गतिविधियां नाम मात्र की होती हैं, जब ऊपर से खेल के लिए आदेश आता है तो खेल कराकर कोरम पूरा कर लिया जाता है। इससे विद्यार्थी चाहते हुए भी खेल में प्रतिभाग नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब स्कूलों में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। हर विद्यालय में खेल का बेहतर माहौल बन सकें, इसके लिए एक स्कूल एक खेल योजना शुरू की जा रही है। एक स्कूल एक खेल योजना के तहत हर स्कूल में छात्रों की खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें विद्यालय, ब्लॉक व जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करवाया जाएगा।
इन खेलों का होगा चयन
हर स्कूल का अपना एक खेल होगा। सभी कबड्ड़ी, खो-खो, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबाल सहित अलग-अलग खेल चयनित करेंगे। इसके तहत जिस विद्यालय में जिन खेलों की प्रतिभाएं मौजूद होंगी उसी खेल की मजबूत टीम तैयार की जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को देना होगा कि स्कूलों में ये प्रतियोगिताएं होंगी। जिसकी आगे भी प्रगति रिपोर्ट भी देना होगा।
खेल प्रतिभा में आएगा निखार
इस योजना के शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों में खेल प्रतिभाएं होती हैं। उनमें निखार देखने को मिलेगा। क्योंकि अब स्कूल स्तर पर छात्र-छात्राएं खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। उसके बाद खंड, मुख्यालय, जिला, स्टेट लेवल तक युवाओं को खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे कि आने वाले समय में देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर सकें।
खिलाड़ी छात्रों को अवसर मिलेगा
खेल में खिलाड़ियों की स्थिति क्या है, इसके लिए अंतर विद्यालय, ब्लॉक स्तर पर समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करके खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा का आकलन करेंगे। इसके बाद जिला और मंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता कराएंगे। यहां के विजेता को आगे जाने का अवसर दिया जाएगा।
बढ़ेगी खिलाड़ियों की संख्या
उत्तर प्रदेश खेल की दृष्टि से काफी अहम है। मेरठ सहित आसपास के जनपद में अनेकों ऐसे खिलाड़ी आपको देखने को मिलेंगे। जो नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं। ऐसे में नौनिहालों को खेल की गतिविधियों के बारे में पता चलेगा। तो उससे और भी ज्यादा खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी।
ये होगा लक्ष्य
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए उच्च अधिकारियों ने कमान संभाली है। इसके तहत अधिकारियों ने अलग ही व्यवस्था बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है। जिसके साथ खेल शिक्षकों व पीटीआई को भी लक्ष्य दे दिया गया है। लक्ष्य मिला है कि प्रदेश स्तर पर होने वाली माध्यमिक विद्यालयों की प्रतियोगिताओं में 10 ट्राफी जीतकर लानी हैं। अगर किसी विद्यालय के पास खेल का मैदान नहीं है तो वो अपने आस-पास के विद्यालय में, जहां खेल का मैदान हो वहां विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिला सकते हैं। प्रत्येक खेल के लिए विशेषज्ञ कोच ग्रुप तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
निष्कर्ष – एक स्कूल एक खेल योजना
हमने आपको उत्तर प्रदेश सरकार की एक स्कूल एक खेल योजना के बारे में जानकारी दी है। कैसी लगी आपको हमारी आज की पोस्ट, आप हमें Comment box में बताना ना भूलें। आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इस पोस्ट से मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, twitter, what’s app पर ज़रुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और वे भी इसका लाभ उठा सकें। हमारी वेबसाइट
http://www.theindianiris.com/ पर आने के लिए आपका धन्यवाद, और नवीनतम अपडेट के लिए बने रहें।
Government School players promotion of sports up basic education department Utter Pradesh 2024-07-20