यूपी फ्री साइकिल योजना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा फ्री साइकिल योजना की शुरूआत की गई है जिसके तहत राज्य में मजदूरी करने वाले मजदूरों को निशुल्क साइकिल दी जाती है। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए फ्री साइकिल योजना के पहले चरण में 4 लाख से भी अधिक मजदूरों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार द्वारा दिए जा रहे योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को आवेदन करना होगा। उत्तर प्रदेश राज्य में ऐसे मजदूरों की संख्या काफी अधिक है जो काम करने के लिए अपने घर से दूर की यात्रा करते हैं। ऐसी अवस्था में उन्हें यात्रा करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार ने योजना के अंतर्गत साइकिल के लिए 3000 रुपए की सब्सिडी राशि के माध्यम से 4 लाख साइकिल देने का निर्णय लिया है।
योजना का मुख्य उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार का फ्री साइकिल योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के मजदूरों को निशुल्क साइकिल उपलब्ध कराना है, ताकि वह समय पर काम पर पहुंच सके। मजदूरों को घर से कार्य स्थल तथा कार्य स्थल से घर आने जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। योजना के तहत सरकार द्वारा प्राप्त होने वाली साइकिल से मजदूरों को इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। वह अपने कार्य स्थल पर समय पर पहुंच पाएंगे।कई मजदूरों के पास काम के स्थल पर पहुंचने के लिए उचित साधन उपलब्ध नहीं होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें भाड़ा भी देना होता है। इससे उनकी जेब पर भी आर्थिक बोझ बढ़ता है। यह योजना शुरू हो जाने से उन्हें रोजाना कार्य स्थल पर जाने आने के लिए जो भाड़ा खर्च करना पड़ता है, वह भी बचेगा।
यूपी फ्री साइकिल योजना के लाभ
- उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल योजना की शुरुआत मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश राज्य में रहने वाले और काम करने वाले मजदूरों और श्रमिकों के लिए की गई है।
- इस योजना के तहत राज्य के मजदूरों को फ्री में साइकिल प्रदान की जाती है।
- शुरुआती चरण में राज्य सरकार द्वारा 4 लाख श्रमिकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद मजदूर अपने कार्य स्थल पर समय में पहुंच सकेंग।
- सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत साइकिल की खरीदारी करने के लिए 3000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।
- योजना के अंतर्गत प्राप्त साईकिल की वजह से मजदूरों को काम के स्थल पर जाने- आने के लिए जो भाड़ा खर्च करना पड़ता था, उसे भी अब खर्च नहीं करना पड़ेगा।
यूपी फ्री साइकिल योजना हेतु योग्यताएं
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ उन श्रमिकों को दिया जाएगा जो पिछले 6 महीने से किसी निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे हैं।
- राज्य के केवल श्रमिकों एवं मजदूरों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदक के पास वर्तमान में कोई साइकिल नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यूपी फ्री साइकिल योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इसके पश्चात फार्म का प्रिंटआउट निकालना होगा।
- फिर इसमें पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरना है।
- इसके बाद जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
- और फिर संबंधित कार्यालय में जा कर जमा कर देना है।
- इसके बाद सरकारी अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी, सब कुछ सही पाए जाने की स्थिति में आपको योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस तरह योजना के तहत आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
संपर्क विवरण
जो लोग इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी हासिल प्राप्त करना चाहते हैं। या योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं वह इस वे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर – 1800-180-5412