6 सितंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि
यीडा और सरकार द्वारा शुरू की गई इस प्लाट योजना के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर- 22 डी में 5 प्रकार की दुकानें और 5 प्रकार के कमर्शियल प्लाट्स आवंटित किए जाएंगे। इन सभी प्लॉट्स व दुकानों के लिए आवेदनकर्ता 6 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
5 प्रकार की दुकानें व 6 प्रकार के कमर्शियल प्लॉट्स
यीडा और सरकार द्वारा लाई गई इस नई योजना में आवेदकों को 5 प्रकार की दुकानें व 6 प्रकार के कमर्शियल प्लॉट्स प्रदान करेगी। इस योजना के तहत 31.22 वर्ग मीटर से 116.33 वर्ग मीटर सुपर एरिया वाली दुकानों के साथ 112 स्क्वेयर मीटर से 140 वर्ग मीटर सुपर एरिया के कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स आवंटित किए जाएंगे।
शानदार कनेक्टिविटी और प्राइम लोकेशन
इस प्लाट योजना के बारे में यीडा की आधिकारिक वेबसाइट से और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सभी प्लॉट्स व दुकानों को ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। ये सभी दुकानें व प्लॉट्स शानदार कनेक्टिविटी से जुड़े हैं और प्राइम लोकेशन पर आधारित हैं।
इन जगहों पर उपस्थित हैं प्लाट व दुकानें
योजना के तहत आवंटित किए जाने वाले प्लॉट्स व दुकानें नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क और डेडिकेटेड एमएसएमई ऐपरल व टॉय पार्क की क्लोज प्रॉग्जिमिटी पर स्थित हैं। साथ ही यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित होने के कारण ईस्टर्न पेरिफेरेल एक्सप्रेसवे के साथ भी इन्हें कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
दुकानों की केटेगरीज
यीडा की इस नई प्लाट योजना के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22डी में 5 तरह की दुकानें दी जाएंगी। जो निम्न प्रकार की केटेगरी की हैं।
- एसआर-111 व एसआर-113 केटेगरी, जो कि 31.22 वर्ग मीटर की है। इनका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.19 करोड़ निर्धारित है।
- एसआर-101 व एसआर-201 केटेगरी, जो कि 116.33 वर्ग मीटर की है। इनका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 4.44 करोड़ और 2.06 करोड़ निर्धारित है।
- एसआर-202 केटेगरी, जो कि 105.4 वर्ग मीटर है। इसका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.87 करोड़ निर्धारित है।
प्लाट की केटेगरीज
यीडा की इस नई प्लाट योजना के अनुसार ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22ए में भी कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स भी कई केटेगरीज में मिलेंगे।
- कमर्शियल फुटप्रिंट नंबर- 5 व 7, जो कि 112 वर्ग मीटर है। इनके लिए रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 3.05 करोड़ निर्धारित है
- कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर- 10, 12 व 13, जो कि 124 वर्ग मीटर है। इनके लिए रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 3.38 करोड़ निर्धारित है।
- कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर 22, जो कि 140 वर्ग मीटर है। इसके लिए रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 3.81 करोड़ निर्धारित है।