योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों और युवाओं को फ्रांसीसी, स्पैनिश और जर्मन भाषाओं में दक्षता हासिल कराना है, जिससे वे करियर में उन्नति कर देश विदेश में रोजगार के नए मौके हासिल कर सकें। उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन के तहत युवा फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा सीख सकेंगे। इसके लिए युवाओं का पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजीकरण के बाद ट्रेनिंग पार्टनर के सेंटर पर इन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विदेशी भाषा सीखने के बाद स्किल वर्कर के लिए विदेश में नौकरी के रास्ते भी खुल सकेंगे। बिना कोई पैसा खर्च किए मुफ्त में विदेशी भाषाओं में प्रशिक्षित हो सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें, यही योजना का मुख्य उद्देश्य है।
इन जिलों में शुरू होगा प्रशिक्षण
मिलेंगे नए व बेस्ट रोजगार के अवसर
यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन छात्रों और युवाओं के लिए शुरू किया गया है, जो अपने नियमित कामकाजी घंटों के अलावा अपने भाषा कौशल को बढ़ाना चाहते हैं। इसमें इंजीनियरिंग, पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन के स्नातक छात्र और फ्रांस, कनाडा जैसे फ्रेंच भाषी देशों में रोजगार की इच्छा रखने वाले नर्सिंग और हेल्थकेयर पेशेवर शामिल हैं। इसके माध्यम से छात्रों और युवाओं को अधिक और बेस्ट रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे और साथ ही उनके भाषा कौशल का भी विकास होगा।
स्किल वर्कर की मांग
उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन के संस्थानों द्वारा विदेशों में करोना काल के बाद नौकरी का रुझान बदल गया है। अब वहां पेशेवर युवाओं के साथ स्किल वर्कर की भी भारी मांग हैं। ऐसे में युवाओं के विदेशी भाषा सीख कर भाषा और कौशल विकास मिशन के तहत अन्य स्किल सीखने के बाद विदेश में उनके नौकरी करने की राह आसान हो सकेगी।
इन भाषाओं की दी जाएगी ट्रेनिंग
कौशल विकास मिशन के तहत तीन महत्वपूर्ण भाषाओं फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश को सिखाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव के तहत पंजीकरण कराने वाले युवाओं की संख्या के आधार पर ट्रेनिंग पार्टनर की ओर से यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंजीकरण कराने वाले युवाओं को कोर्स करने के लिए वहां तक जाना होगा, जहां पर ट्रेनिंग पार्टनर अपना सेंटर बनाएगा। युवाओं को पंजीकरण के लिए संस्थान में किसी तरह की असुविधा न हो सके, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। युवाओं तक तीनों भाषाओं के प्रशिक्षण के लिए पूरी जानकारी दी जा रही है।
यहां से कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत यह योजना सीटों की सीमित उपलब्धता को देखते हुए प्रारंभिक रूप से 9 जिलों में शुरू की जा रही है। इसका हिस्सा बनने के लिए इच्छुक छात्र और युवक कौशल विकास मिशन के पोर्टल upsdm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। कोर्स करने के लिए युवाओं को ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए अपने घर के नजदीकी क्षेत्र के संचालित आईटीआई सेंटर तक जा कर करवाना होगा।